नई दिल्ली। संसार में कई तरह के लोग हैं। कोई गरीब है तो कोई अमीर, किसी को जन्म लेते ही सब कुछ पहले से ही मिल जाता है तो वहीं किसी को जिंदगीभर अपनी छोटी-छोटी जरुरतों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में हमारी रोजमर्रा की लाइफ में हमारा सामना ऐसे कई लोगों से […]
नई दिल्ली। संसार में कई तरह के लोग हैं। कोई गरीब है तो कोई अमीर, किसी को जन्म लेते ही सब कुछ पहले से ही मिल जाता है तो वहीं किसी को जिंदगीभर अपनी छोटी-छोटी जरुरतों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में हमारी रोजमर्रा की लाइफ में हमारा सामना ऐसे कई लोगों से होता है, जिनकी स्थिति देख कर हम भावुक हो जाते हैं और हमारी सारी परेशानियां उनके हालात के सामने काफी कम लगने लगती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद शायद आप भी भावुक (Emotional Viral Video) हो जाएंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @miss_jugadu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठा हुआ है। ऑटो के पीछे वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई है जो उस बुजुर्ग व्यक्ति के कुर्ते को देखती है, जिसका कॉलर पूरी तरह से फटा हुआ है, लेकिन उस पर सिलाई की गई है। इस सिलाई को देखकर ये पता चल रहा है कि ये कुर्ता कई बार फट चुका है। महिला ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर एक भावुक कैप्शन (Emotional Viral Video) के साथ पोस्ट किया है।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए महिला ने लिखा है कि फास्ट फैशन सस्ता तो लगता है, पर इसके नुकसान बहुत बड़े हैं। ये न सिर्फ हमारे पर्यावरण को खराब करता है, बल्कि गलत तरीकों से कपड़े बनाने वालों का भी शोषण करता है। पर्यावरण को बचाने के लिए और गरीबों की मदद के लिए भी पुराने कपड़े पहनना बुरा नहीं है, बल्कि स्टाइलिश है। जितने कपड़े हम फेंक देते हैं, उन्हें कम करके हम धरती को बचा सकते हैं। बहुत से लोगों के पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े तक नहीं होते।
View this post on Instagram
महिला ने आगे लिखा कि इस वीडियो को पोस्ट करने का असली मकसद ये है कि हम फास्ट फैशन की वजह से अपने पर्यावरण को और खराब न करें।वीडियो में नजर आ रहे अंकल बेहद खुद्दार हैं। जब मैंने उन्हें थोड़े पैसे देने चाहे तो उन्होंने बड़े प्यार से इनकार कर दिया। मुझे उनके बारे में बस इतना पता चला कि वह दूध बेचते हैं और उनके पास मोबाइल भी नहीं है। मैंने उनसे इजाजत ली और वीडियो देखकर वो बोले- बिटिया मेरा मुंह तो दिख ही नहीं रहा सामने से सूट करती।
बता दें कि अब तक इस वीडियो को 23.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस पर 20 लाख से ज्यादा लाइक्स और 12 हजार से ज्याजा कमेंट्स लोगों ने किए हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा कि दादा का पता दीजिए हम उन्हें नए कपड़े भेजेंगे। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि सलाम है इस बुजुर्ग को जो स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी रहे हैं।