September 19, 2024
  • होम
  • इस देश में सिर्फ मछलियों की वजह से लगा आपातकाल, वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

इस देश में सिर्फ मछलियों की वजह से लगा आपातकाल, वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है. वहीं वायरल वीडियो में मरी हुई मछलियों से लबालब लवलव नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्रीस के वोलोस शहर का है, जहां लाखों की संख्या में मरी हुई मछलियों की दुर्गंध से भर गया है. वहीं इस स्थिति को देखकर ग्रीस सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ होगा.

बड़ी मुसीबत

इन दिनों ग्रीस के वोलोस शहर में मरी हुई मछलियों ने बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. यहां मछलियों के सड़ने से काफी बदबू फैल गई है, जिसके कारण लोगों का हालत खराब हो रहा है. वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस खूबसूरत पर्यटन स्थल के आसपास के क्षेत्र के पानी से 100 टन से अधिक मरी हुई मछलियां निकाली गई हैं. कहा जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण आए भयंकर तूफान और बाढ़ की वजह से इस खूबसूरत झील से मीठे पानी की ये मछलियां समुद्र में बह गईं, जिसके चलते वो जिंदा नहीं रह सकीं.

विनाशकारी बाढ़

वहीं इस जुड़े कई वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए हैं जिनमें मरी हुई मछलियों को समुद्र के ऊपर तैरते देखा जा सकता है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ के बाद से ग्रीस का खूबसूरत बंदरगाह वोलोस जो मरी हुई मछलियों से पटा हुआ है. ये भयानक तबाही के कारण स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी खतरा मंडरा रहा है.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन