नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है. वहीं वायरल वीडियो में मरी हुई मछलियों से लबालब लवलव नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्रीस के वोलोस शहर का है, जहां लाखों की संख्या में मरी हुई मछलियों की दुर्गंध से भर गया है. वहीं इस स्थिति को देखकर ग्रीस सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ होगा.
https://twitter.com/DisasterTrackHQ/status/1829111638101745739
इन दिनों ग्रीस के वोलोस शहर में मरी हुई मछलियों ने बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. यहां मछलियों के सड़ने से काफी बदबू फैल गई है, जिसके कारण लोगों का हालत खराब हो रहा है. वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस खूबसूरत पर्यटन स्थल के आसपास के क्षेत्र के पानी से 100 टन से अधिक मरी हुई मछलियां निकाली गई हैं. कहा जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण आए भयंकर तूफान और बाढ़ की वजह से इस खूबसूरत झील से मीठे पानी की ये मछलियां समुद्र में बह गईं, जिसके चलते वो जिंदा नहीं रह सकीं.
More than 100 tons of dead fish had been collected in and around the port of Volos, in central Greece, following a mass die-off linked to extreme climate fluctuations.
Yeah… I'm sure that's what it was pic.twitter.com/8tMs32nucf— Katie Liane (@TheKaterPotater) August 29, 2024
वहीं इस जुड़े कई वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए हैं जिनमें मरी हुई मछलियों को समुद्र के ऊपर तैरते देखा जा सकता है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ के बाद से ग्रीस का खूबसूरत बंदरगाह वोलोस जो मरी हुई मछलियों से पटा हुआ है. ये भयानक तबाही के कारण स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी खतरा मंडरा रहा है.