नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो अकसर हम देखते हैं. कई बार वीडियो हैरान करने वाले होते है, तो कई बार काफी प्यारे भी होते हैं. हाल ही में किरण बेदी ने हाथियों का दो वीडियो को शेयर किया है, जिसको देखने के बाद आपके दिमाग में कई सारे सवाल उठने लगेगें. […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो अकसर हम देखते हैं. कई बार वीडियो हैरान करने वाले होते है, तो कई बार काफी प्यारे भी होते हैं. हाल ही में किरण बेदी ने हाथियों का दो वीडियो को शेयर किया है, जिसको देखने के बाद आपके दिमाग में कई सारे सवाल उठने लगेगें.
बता दें कि जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें दो हाथी हैं. वीडियो में आप देख सकते है कि एक टेम्पो खड़ा है और बारी-बारी से दो हाथी स्टूल का सहारा लेकर उस पर चढ़ रहा हैं. देखा जाए तो उनके गले से लेकर पैर तक जंजीर बंधी हुई है. इतना ही नहीं दोनों ट्रक के अंदर इस तरह से खड़े होते है कि मानो कि इनको ट्रेनिंग दी गई हो.
Disciplined Boarding.
Who Taught them? pic.twitter.com/JA0R9VTjjL— Kiran Bedi (@thekiranbedi) May 15, 2024
बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए किरण बेदी ने लिखा है कि अनुशासित बोर्डिंग, इन्हें सिखाया? वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि ये प्रशिक्षित हाथी हैं. हालांकि वीडियो को अभी तक 80 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख चुका है. वहीं यूजर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि देख ने के बाद लग रहा है कि ये उनकी काली-पीली टैक्सी है. दूसरे ने लिखा है कि हाथी जो होते हैं वो तेजतर्रार होते हैं, उनका इस्तेमाल हमें अपने फायदा के लिए बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल पर भेजी गई रेस्क्यू टीम
ये भी पढ़ें: 5G Smartphones : 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये 5G मोबाइल, मिलेंगे बंपर फीचर्स