बिजली विभाग ने निकाला अनोखा तरीका, शायराना अंदाज में की बिल भरने की अपील

नई दिल्ली। आज के समय में बिना बिजली के जीवन के बारे में सोचना भी नामुमकिन लगता है। इसके बिना तो फोन हो या टीवी-पंखा कुछ भी नहीं चलता और ये बात तो सभी जानते हैं कि इस बिजली के लिए हर महीने लोगों को बिजली के बिल का भुगतान करना होता है। लेकिन जब […]

Advertisement
बिजली विभाग ने निकाला अनोखा तरीका, शायराना अंदाज में की बिल भरने की अपील

Nidhi Kushwaha

  • March 18, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में बिना बिजली के जीवन के बारे में सोचना भी नामुमकिन लगता है। इसके बिना तो फोन हो या टीवी-पंखा कुछ भी नहीं चलता और ये बात तो सभी जानते हैं कि इस बिजली के लिए हर महीने लोगों को बिजली के बिल का भुगतान करना होता है। लेकिन जब कुछ लोग बिल को बकाया कर देते हैं तो एक ही बार में लंबा-चौड़ा बिजली का बिल उनके घर पहुंचा दिया जाता है। अक्सर ये समस्या गांवों में देखी जाती है। अब इस समस्या का हल निकालने के लिए बिजली विभाग की तरफ से एक बड़ा ही अनोखा रास्ता निकाला गया है।

बिजली का बिल मांगने की देखें ये तरकीब

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक ऑटो रिक्शा दिखाई दे रहा है, जिसके ऊपर बड़ा वाला लाउडस्पीकर है और इसके साथ ही माइक से बिजली का बकाया बिल जमा करने की अपील की जा रहा है। माइक में की जा रही ये अनाउंसमेंट कुछ इस तरह है, ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा कोई मौका मिल नहीं करता। इतना ही नहीं, आगे ये भी कहा जाता है कि नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता। इस तरह शायराना अंदाज में बिजली का बिल जमा करने की अपील की गई है।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि अबतक इस वीडियो को 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि लगभग 8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किए हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, बिल मांगने आए हो या डराने। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, भाई बिल ही मांग रहे हो या भीख। वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार मेरा देश बदल रहा है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बंदा पहले ट्रक के पीछे शायरी लिखा करता था।

Advertisement