Advertisement

60 गज के मकान में अकेले रहती है ये बुज़ुर्ग महिला, बिल आया 21 लाख

नई दिल्ली. पानीपत के संत नगर की एक बुजुर्ग महिला की जान उस समय अटक गई जब उसका बिजली बिल करीब 21 लाख 89 हज़ार रुपये तक पहुंच गया. महिला ने इसे ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग के कई चक्कर काटे लेकिन उसका बिल ठीक नहीं हुआ. बिजली विभाग के सैकड़ो चक्कर लगाने के […]

Advertisement
60 गज के मकान में अकेले रहती है ये बुज़ुर्ग महिला, बिल आया 21 लाख
  • November 30, 2022 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पानीपत के संत नगर की एक बुजुर्ग महिला की जान उस समय अटक गई जब उसका बिजली बिल करीब 21 लाख 89 हज़ार रुपये तक पहुंच गया. महिला ने इसे ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग के कई चक्कर काटे लेकिन उसका बिल ठीक नहीं हुआ. बिजली विभाग के सैकड़ो चक्कर लगाने के बाद अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्होंने बेहद अनोखा तरीका अपनाया.

ऐसे पहुंचाई अपनी बात

65 वर्षीय महिला सुमन ने बिजली निगम में ढोल बजवाए और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर विभाग पहुंची, वहां पहुँच कर बुजुर्ग महिला सुमन ने कहा कि उनके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं हैं और वह बिल भरने के लिए अपना 60 गज का घर बेचने वाली है.
बता दें, सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती हैं और मित्तल फैक्ट्री में मेहनत मजूरी कर अपना गुज़ारा करती हैं. सुमन ने बताया कि उन्होंने बिजली निगम से दो किलोवाट बिजली का कनेक्शन लिया है, उनके बच्चे अलग मकान में परिवार के साथ किसी दूसरी जगह रहते हैं. जून, 2019 तक का उनका सारा बिल क्लियर है.

पहले भी आ चुका 12 लाख का बिल

बुजुर्ग महिला के मुताबिक, तीन साल पहले यानी साल 2019 में बिजली निगम ने उन्हें गलती से 12 लाख रुपये का बिल भेज दिया था. तब विभाग ने गलती मानी थी और ठीक करने का भरोसा भी दिया था. महिला ने बताया कि बिल ठीक नहीं होने पर उन्होंने सीएम विंडो सहित निगम के कार्यालय में कई बार गुहार लगाई, लेकिन तब भी बिल ठीक नहीं हुआ. वहीं इसी बिल पर ब्याज लगने से ये तीन सालों में 21 लाख 89 हजार रुपये तक पहुंच गया है.’

 

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement