Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Electricity: बिजली के तार को मुंह में डालते ही लगा पूरे शरीर में करंट, उसके बाद क्या हुआ आप भी चौंक जाएंगे

Electricity: बिजली के तार को मुंह में डालते ही लगा पूरे शरीर में करंट, उसके बाद क्या हुआ आप भी चौंक जाएंगे

Electricity: देश में कहीं ने कहीं बिजली (Electricity) लगने की वजह से होने वाली मौत की खबरें हमें अक्सर सुनाई देती हैं.हमारे जीवन में बिजनी ने बहुत योगदान दिया है, जिसकी वजह से हमारी जिंदगी में बहुत आसानियां पैदा हुई हैं. कहते हैं किसी चीज के जितने फायदे होते हैं उसके उतने ही नुकसान भी […]

Advertisement
Electricity: बिजली के तार को मुंह में डालते ही लगा पूरे शरीर में करंट, उसके बाद क्या हुआ आप भी चौंक जाएंगे
  • May 25, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Electricity: देश में कहीं ने कहीं बिजली (Electricity) लगने की वजह से होने वाली मौत की खबरें हमें अक्सर सुनाई देती हैं.हमारे जीवन में बिजनी ने बहुत योगदान दिया है, जिसकी वजह से हमारी जिंदगी में बहुत आसानियां पैदा हुई हैं. कहते हैं किसी चीज के जितने फायदे होते हैं उसके उतने ही नुकसान भी होते हैं. अगर हम टेक्नोलॉजी को सही तरीके से यूज नहीं करते हैे .उसके यूज करने में लापरवाही बरतते हैं तो यह हमको महंगी पड़ सकती है. लेकिन यह इससे भी उलट मामला है जहां एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह भी खतरनाक हरकत की. सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खतरनाक हरकत करते हुए नजर आ रहा है.इस शख्स की हरकत इतनी खतरनांक है कि आप भी वीडियो को देखकर चौंक जाएंगे.

शरीर पर टेस्टर लगाकर किया चेक

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर Raju Mala नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है.इस वीडियो में एक शख्स नंगी बिजली (Electricity) की तारों को अपने मुंह में डाल लेता है. जिसके बाद दूसरा शख्स टेस्टर से उस आदमी को चेक करता है कि उसके शरीर में बिजली आ रही है या नहीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का बिजली के मीटर से पहले तार को जोड़ता है. फिर उसके बाद मेन फेज और अर्थिंग दोनों को अपने मुंह में डालता है. इसके बाद जब दूसरा शख्स शरीर पर टेस्टर लगाकर चेक करता है तो लाइट जलने लगती है. जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बड़े ही आराम से खड़ा रहता है, जैसे ये तारें उसे कोई नुकसान न पहुंचा रही हों. इस खतरनाक मौत के खेल को देख सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा गया है और लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.

लोंगों ने किया सावधान

बिजली (Electricity) के साथ इस तरह का खिलवाड़ करना जिंदगी के साथ भारी पड़ सकता है. इस वजह से हम लोगों से अपील करते है कि ऐसा बिल्कुन न करें. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा है और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ऐसा मत करो ब्रो, जिंदगी से मजाक नहीं. जबकि दूसरे ने लिखा, एक बार चप्पल निकाल कर देखो. और तीसरे यूजर ने लिखा ऐसा मजाक मत करो, जिंदगी मजाक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Delhi Power Demand: राजधानी में प्रचंड गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, इस वर्ष टूट सकता है पिछले साल का रिकॉर्ड

Advertisement