Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • तुलसीदास जी के इस दोहे में छिपी है भारत के राज्यों के नाम याद रखने की आसान ट्रिक

तुलसीदास जी के इस दोहे में छिपी है भारत के राज्यों के नाम याद रखने की आसान ट्रिक

किसी भी एक्जाम और सरकारी पेपर में सामान्य तौर पर एक सवाल अक्सर पूछा जाता है कि भारत में कितने राज्य हैं और इन राज्यों के नाम क्या हैं. बच्चे देश के 29 राज्यों के नाम सुनकर चकरा जाते हैं और राज्यों के नाम याद नहीं रख नहीं पाते. इसीलिये हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ट्रिक जिससे यूज कर आप देश के राज्यों के नाम कभी नहीं भूलेंगे.

Advertisement
india states name
  • January 20, 2018 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. किसी भी एक्जाम में या किसी भी सरकारी पेपर देने जाओ तो सबसे साधारण प्रश्न अक्सर पूछा जाता है कि भारत में कितने राज्य हैं और इन राज्यों के नाम क्या है? लेकिन बच्चे 29 राज्यों के नाम याद नहीं रख पाते. अगर छात्र भारत के 29 राज्यों के नाम याद भी करते हैं तो कुछ ही दिनों में भूल जाते हैं. आज हम आपके लिये लेकर आएं है ऐसी आसान ट्रिक जिसे अजमाकर आप भारत के राज्यों के नाम आसानी से याद कर सकते हैं.

भारत के 29 राज्यों को याद करने के लिए हम आपके लिये मूल मंत्र, जिसे अपना कर आप हमेशा के लिए जीके का सबसे कॉमन सवाल को हमेशा के लिये याद कर पाएंगे. देश के राज्यों के नामों को याद करने के लिए बस आपको आसान सा तुलसीदास जी का एक दोहा याद करना होगा. इस दोहे को याद करने के बाद आप कभी भी देश के राज्यों के नाम नहीं भूल पाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि जनरल नॉलेज की बात करते करते हम दोहे पर क्यों आ गये. तो घबराने नहीं है दरअसल इस दोहे में ही ट्रिक छुपी है जिससे आप झट से राज्यों के नाम याद कर लेंगे.

राम नाम जपते अत्रि मत गुसिआउ।
पंक में उगोहमि अहि के छवि झाउ।।

अब देखिये कमाल, इस दोहे के प्रत्येक अक्षर में एक राज्य का नाम छुपा हुआ है. जैसे रा- राजस्थान और म से मध्य प्रदेश. इसी तरह इस दोहे के हर दोहे के हर अक्षर से आप देश के 29 राज्यों के नाम हैं.

रा – राजस्थान
म – महाराष्ट्र
ना – नागालैंड
म – मणिपुर
ज – जम्मू कश्मीर
प – पश्चिम बंगाल
ते – तेलंगाना
अ – असम
त्रि – त्रिपुरा
म – मध्य प्रदेश
त – तमिलनाडु
गु – गुजरात
सि – सिक्किम
आ- आंध्र प्रदेश
उ – उत्तर प्रदेश
पं- पंजाब
क- कर्नाटक
मे- मेघालय
उ- उत्तराखंड
गो- गोवा
ह- हरियाणा
मि- मिजोरम
अ- अरुणाचल प्रदेश
हि- हिमाचल प्रदेश
के- केरल
छ- छत्तीसगढ़
बि- बिहार
झा- झारखंड
उ- उड़ीसा

किसी भी एक्जाम और सरकारी पेपर में सामान्य तौर पर एक सवाल पूछा जाता है कि भारत में कितने राज्य हैं और इन राज्यों के नाम क्या हैं. बच्चे देश के 29 राज्यों के नाम सुनकर चकरा जाते हैं. इसीलिये हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ट्रिक जिससे यूज कर आप देश के राज्यों के नाम कभी नहीं भूलेंगे.

क्या अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली मेंमिनी मिड टर्म चुनाव झेलने के लिए तैयार है ?

आप के 20 विधायकों पर लाभ का पद की तलवार, 16 और कतार में, कहीं अरविंद केजरीवाल बुरे तो नहीं फंसे ?

https://www.youtube.com/watch?v=coG_kPh02Dk

Tags

Advertisement