Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बच्चे को लेकर उड़ने वाला था बाज, बाल-बाल बची जान, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश….

बच्चे को लेकर उड़ने वाला था बाज, बाल-बाल बची जान, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश….

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि पक्षियों में अगर सबसे खतरनाक प्राणी माना जाता है, तो वो बाज है. कहा जाता है कि इसके पंखों में ऐसी सलाहित होती है कि ये बड़े से बड़े जानवर को उठा सकता है. वहीं हाल ही में बाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें […]

Advertisement
eagle was about to fly with the child narrowly escaped death video viral
  • May 29, 2024 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि पक्षियों में अगर सबसे खतरनाक प्राणी माना जाता है, तो वो बाज है. कहा जाता है कि इसके पंखों में ऐसी सलाहित होती है कि ये बड़े से बड़े जानवर को उठा सकता है. वहीं हाल ही में बाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बच्चे को उठाने के लिए आता है, लेकिन वहां पर मौजूद शख्स उसे बचा लेता है.

 

रिकॉर्ड किया गया है

 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर से @inderjeetbarak’ नामक हैंडल से शेयर किया गया है. बता दें कि इस वीडियो को मैदान में से रिकॉर्ड किया गया था. यहां एक बच्चा मैदान में खड़ा है. तभी अचानक से तेज रफ्तार से एक बाज उड़ता हुआ आता है और बच्चे को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वो बच जाता है.

 

 

बच्चे को बचा लेता है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि बाज अपना निशाना बनाने की कोशिश में लगा रहता है. वहीं इस बीज वहां पर मौजूद शख्स की नजर उस बाज पड़ती है. वह देखता है कि एक बाज उड़ता हुआ बच्चे की तरफ आ रहा है, तभी वो दौड़ते हुए जाता है और बच्चे को बचा लेता है. इस मानव की कोशिश की वजह से उस बच्चे की जान बच जाती है.

 

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: कोबरा सांप पर चला रहा था गोली, देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें वीडियो में…

 

Advertisement