Dubai Police: सोशल मीडिया पर आजकल एक भारतीय बच्चे की ईमानदारी की जमकर तारीफ हो रही है. बच्चे की इमानदारी से खुश होकर दुबई पुलिस (Dubai Police) ने उसको सम्मानित किया. दरअसल,मामला यह है कि दुबई में रहने वाले एक भारतीय बच्चे को एक घड़ी पड़ी हुई मिली थी. वह एक खोई हुई घड़ी थी […]
Dubai Police: सोशल मीडिया पर आजकल एक भारतीय बच्चे की ईमानदारी की जमकर तारीफ हो रही है. बच्चे की इमानदारी से खुश होकर दुबई पुलिस (Dubai Police) ने उसको सम्मानित किया. दरअसल,मामला यह है कि दुबई में रहने वाले एक भारतीय बच्चे को एक घड़ी पड़ी हुई मिली थी. वह एक खोई हुई घड़ी थी , जिसे उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए बच्चे ने दुबई पुलिस का सहारा लिया.
दुबई पुलिस (Dubai Police) ने इस मामले पर बताया कि, बच्चे को जो घड़ी मिली थी, उसके खोने की रिपोर्ट पहले ही पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई जा चुकी थी.बच्चे के वापस करने के बाद उस घड़ी को उसके असली मालिक को दे दिया गया है. पुलिस ने बताया कि, यह घड़ी एक टूरिस्ट की थी. यह घड़ी बच्चे को मिली थी जिसको बच्चे ने पुलिस को इस घड़ी को वापस कर दिया. बच्चे की इस ईमानदारी पर दुबई पुलिस ने बच्चे को सम्मानित किया. सिर्फ इतना ही नहीं दुबई पुलिस ने इस बच्चे की तारीफ में अपनी वेबसाइट पर लेख भी लिखा. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
दुबई पुलिस (Dubai Police) की वेबसाइट छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का नाम मोहम्मद अयान यूनिस है. यह घड़ी अयान यूनिस को उस समय मिली, जब वह अपने पिता के साथ था, बच्चे के पिता ने अपने बच्चे को मिली घड़ी की जानकारी दुबई पुलिस को दी. इस बच्चे की ईमानदारी को देखते हुए जनरल डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन के कार्यवाहक निदेशक, ब्रिगेडियर हरीब अल शम्सी ने इस बच्चे को सम्मानित करने का निर्देश दिया. मोहम्मद भारतीय बच्चे को यह सम्मान दुबई पर्यटक पुलिस विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर खल्फान ओबैद अल जल्लाफ ने दिया. और उन्होंने दूसरे लोगों को बच्चे से प्रेरणा लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan: घर पर फायरिंग के बीच दुबई रवाना हुए भाईजान, कड़ी सुरक्षा में करेंगे फिटनेस ब्रांड लॉन्च