Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: नशे में लोग खुद को बाहुबली …. नागराज के सामने शख्स को होशियारी दिखाना पड़ा भारी

Video: नशे में लोग खुद को बाहुबली …. नागराज के सामने शख्स को होशियारी दिखाना पड़ा भारी

नशे में लोग खुद को बाहुबली .... नागराज के सामने शख्स को होशियारी दिखाना पड़ा भारी Drunken people considered themselves Bahubali... the person had to show intelligence in front of Nagraj.

Advertisement
  • July 26, 2024 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के कादिरी गांव की है जहां एक शराबी को कोबरा के साथ मस्ती करना भारी पड़ गया. शख्स ने सांप को उस वक्त पकड़ा था जब वह कॉलेज कैंपस में रेंग रहा था. फिलहाल ये शख्स अस्पताल में भर्ती है. नशे में धुत्त व्यक्ति सोचने की क्षमता खो देता है. इसके चलते वह कभी-कभी ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए. इसमें शराब के नशे में एक शख्स को कोबरा जैसे भयानक सांप से कुश्ती लड़ते देखा जा सकता है. लेकिन अगले ही पल ‘नागराज’ के साथ उनकी मस्ती भारी पड़ जाती है. शख्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत एक शख्स अनजाने में कोबरा सांप से छेड़छाड़ करने की गलती कर बैठता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना साई जिले के कादिरी में एक कॉलेज के परिसर में हुई, जहां कोबरा को देखने के बाद मधुबाबू नागराजू नाम का एक शराबी व्यक्ति उसके साथ मस्ती करने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसपास के लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह लापरवाही से कोबरा को छूता रहता है. इसके बाद सांप ने उसे काट लिया.

यूज़र्स के रिएक्शन

@sudhakarudumula हैंडल पर वीडियो शेयर कर कोबरा के काटने के बाद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल भेजा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा, नशे में लोग खुद को बाहुबली समझने लगते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि उस लड़के के लिए नागराज को मात देना भारी पड़ गया। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, नागराजू को नागराज ने काट लिया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, कोबरा में बहुत धैर्य था. काफी देर बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

Also read….

भूल से भी उनकी धार्मिक भावनाएं आहत न हो… UP में कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर आज होगी अगली सुनवाई

Advertisement