Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • नशे में धुत पैसेंजर ने फ्लाइट में की उल्टी, फिर जानिए क्या हुआ…

नशे में धुत पैसेंजर ने फ्लाइट में की उल्टी, फिर जानिए क्या हुआ…

नई दिल्ली: नशे में धुत इंडिगो के एक पैसेंजर ने गुवाहाटी से दिल्ली की फ्लाइट में शौच और उल्टी कर दिया. गंदगी साफ करने की तस्वीर इंटरनेट पर हवा की तरह वायरल होने के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई. फ्लाइट के एक पैसेंजर भास्कर देव कोंवर ने फेसबुक प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर की है। […]

Advertisement
नशे में धुत पैसेंजर ने फ्लाइट में की उल्टी, फिर जानिए क्या हुआ…
  • March 30, 2023 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नशे में धुत इंडिगो के एक पैसेंजर ने गुवाहाटी से दिल्ली की फ्लाइट में शौच और उल्टी कर दिया. गंदगी साफ करने की तस्वीर इंटरनेट पर हवा की तरह वायरल होने के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई. फ्लाइट के एक पैसेंजर भास्कर देव कोंवर ने फेसबुक प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर की है।

क्या है पूरा मामला?

कोंवर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली इंडिगो 6E 762 फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने उल्टी की और शौचालय के आसपास शौच किया. क्रू मेंबर महिला श्वेता ने इस फ्लाइट की पूरी गंदगी साफ की और इस स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला. नारी शक्ति को धन्यवाद. कोंवर द्वारा शेयर किए गए फोटो में गंदगी को क्लीन करने के लिए क्रू मेंबर के हाथ में टिशू पेपर और सफाई स्प्रे दिखाई दे रहे हैं. कोंवर ने पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि वास्तव में मेरा बहुत बुरा हाल हो गया था. सफाई करने वाली तीन लड़कियां जो बिजयनगर, कोहिमा और घे की रहने वाली थी. सफाई के दौरान सम्मान के लिए मैंने उन वक्त को कैमरे में कैद नहीं किया।

शोसल मीडिया पर यह पोस्ट हुआ वायरल

कोंवर ने एक अन्य कमेंट में लिखा कि जब मैंने लीडिंग महिला को अपने हाथ के ब्रश से गंदगी को साफ करने के लिए फर्श को खरोंचते हुए देखा तो मुझे वास्तव में बहुत बुरा लगा. आगे ये भी कहा कि कुछ लोग शराब पीने के बाद खूद को संभाल नहीं पाते हैं. कई लोगों ने इस संदर्भ में “नारी शक्ति” शब्द के इस्तेमाल पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ दिनों में फ्लाइट्स में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की ऐसी कई घटनाएं आग की तरह वायरल हुए है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement