नई दिल्ली: जीवन यापन के लिए रात के समय में ऑटो चलाने वाली एक महिला की कहानी ने इंटरनेट को भावुक कर दिया है. वहीं इस महिला की कहानी को कंटेंट निर्माता आयुष गोस्वामी ने एक वीडियो में कैद किया है
नई दिल्ली: जीवन यापन के लिए रात के समय में ऑटो चलाने वाली एक महिला की कहानी ने इंटरनेट को भावुक कर दिया है. वहीं इस महिला की कहानी को कंटेंट निर्माता आयुष गोस्वामी ने एक वीडियो में कैद किया है, जो अब तक सोशल मीडिया पर 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वहीं इस वीडियो में 55 वर्षीय महिला ने अपनी दिनचर्या के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह शाम के समय में अपना ऑटो चलाती है और देर रात वापस अपनी घर लौटती है. वह एक अकेली मां है और उसे अपने बेटे से किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता है. हर किसी को किसी न किसी तरह की मजबूरी रहती है. घर से परेशान रहते हैं तो रात में गाड़ी लेकर निकलना पड़ता है. क्या करें, मेरे घर में परेशानी है इसलिए मैं शाम को घर से बाहर निकलती हूं. उन्होंने बताया कि काम पर जाने से पहले वह अपने घर का पूरा काम करती हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने बड़ी मुश्किल से स्वीकार किया कि उनका एक बेटा है जो न तो उनकी आर्थिक रूप से सहायता मदद करता है और न ही उनका सम्मान करता है. उसने आगे ये भी कहा कि मेरा एक ही बेटा है जो कि काम धंधा नहीं करता है. उल्टा मुझसे ही लड़ झगड़ के पैसा लेता है, नहीं देने पर घर में तोड़ फोड़ करता है. वो मेरी इज्जत नहीं करती तो मैं क्या कर सकती हूं? भीख मांगने से बेहतर है ऑटो चलाना.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक