Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: चीनी युवाओं का नाटक, सोशल मीडिया पर ‘पक्षी बनने’ का ट्रेंड

Viral Video: चीनी युवाओं का नाटक, सोशल मीडिया पर ‘पक्षी बनने’ का ट्रेंड

Viral Video: चीन में युवाओं ने ‘996’ प्रणाली के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब तकनीक अपनाई है। इसमें वे फर्नीचर पर बैठकर पक्षियों की तरह दिखाई दे रहे हैं, ओवरसाइज़ टी-शर्ट पहने हुए और पैर छिपाए हुए। ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं। पक्षी ही […]

Advertisement
Drama of Chinese youth trend of becoming a bird on social media
  • June 20, 2024 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: चीन में युवाओं ने ‘996’ प्रणाली के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब तकनीक अपनाई है। इसमें वे फर्नीचर पर बैठकर पक्षियों की तरह दिखाई दे रहे हैं, ओवरसाइज़ टी-शर्ट पहने हुए और पैर छिपाए हुए। ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं।

पक्षी ही क्यों?

इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे लोग अक्सर छात्र या युवा पेशेवर हैं, जो ‘996’ काम की नीति से परेशान हैं। इस नीति में कर्मचारियों को सप्ताह में 72 घंटे काम करना पड़ता है, जो उनकी आजादी और क्रिएटिविटी को दबा देता है।

देखे वीडियो आजादी की मांग

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Internet things (@babelfish.asia)

चीनी वर्क कल्चर से परेशान युवा

यह नया ट्रेंड दिखाता है कि चीन के युवाओं में काम से बचने के लिए उन्हें किसी भी रूप में स्वतंत्रता की तलाश है। इस तरह के सामाजिक अभियान से सामाजिक मीडिया पर व्यापक चर्चा हो रही है, जो वर्क-लाइफ बैलेंस और काम संस्कृति पर गहरा प्रभाव डाल सकता है।

 

ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के लक्जरी रेस्तरां ‘सोना’ का बंद होने का ऐलान, कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी थी पार्टनरशिप

Advertisement