Advertisement

Viral Video: दुबई में बेली डांस का मजा लेते नजर आए डॉली चायवाला, कहा – “पहली बार देखा…”

Viral Video:  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ था। अब डॉली चायवाला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुबई में बेली डांस का आनंद लेते नजर आ रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजे लिए और कमेंट्स किए हैं। कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें […]

Advertisement
Viral Video: दुबई में बेली डांस का मजा लेते नजर आए डॉली चायवाला, कहा – “पहली बार देखा…”
  • June 23, 2024 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video:  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ था। अब डॉली चायवाला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुबई में बेली डांस का आनंद लेते नजर आ रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजे लिए और कमेंट्स किए हैं। कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें भी अब डॉली चायवाला की तरह चाय की टपरी खोलनी है, क्योंकि इसमें बहुत स्कोप है।

डॉली दुबई में बेली डांस देखते हुए

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली दुबई में शेख वाले कपड़े पहनकर बेली डांस का आनंद ले रहा है। वह काफी खुश नजर आ रहा है। डॉली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल @dolly_ki_tapri_nagpur से शेयर किया है। कैप्शन में उसने लिखा है, “पहली बार बेली डांस देखने को मिला।” इस वीडियो को अब तक 89 लाख लोगों ने देखा और 7 लाख लोगों ने लाइक किया है।

सोशल मीडिया सेंसेशन बने डॉली

डॉली चायवाला ने बिल गेट्स को चाय पिलाकर रातों-रात स्टार बन गया था। बिल गेट्स के चाय पीने के बाद से ही डॉली की किस्मत बदल गई। अपने अनोखे चाय बनाने के स्टाइल की वजह से भी वह सोशल मीडिया पर फेमस हुए थे। बिल गेट्स से मिलने के बाद से डॉली विदेशों में घूमते हुए दिखने लगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव और दुबई के कई वीडियो शेयर किए हैं।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D🫖LLY (@dolly_ki_tapri_nagpur)


ये भी पढ़ें: मुंबई की बारिश में छाते का अनोखा जुगाड़, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिया सबसे बढ़िया टिप!

Advertisement