नई दिल्ली : चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज और बिल गेट्स के साथ सेल्फी के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बने डॉली चायवाला के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। जो उनके हर वीडियो पर जमकर रिएक्शन देते हैं। भले ही कुछ लोग इन्फ्लुएंसर की लोकप्रियता से सहमत न हों, लेकिन वे उन पर पूरा ध्यान […]
नई दिल्ली : चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज और बिल गेट्स के साथ सेल्फी के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बने डॉली चायवाला के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। जो उनके हर वीडियो पर जमकर रिएक्शन देते हैं। भले ही कुछ लोग इन्फ्लुएंसर की लोकप्रियता से सहमत न हों, लेकिन वे उन पर पूरा ध्यान देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। रील में डॉली चायवाला प्राइवेट जेट से हिमालय दर्शन के लिए निकलते हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही सैकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए खड़े होते हैं। डॉली की इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो डॉली की मेहनत को सलाम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में डोली चायवाला सूट-बूट पहने एयरपोर्ट पर खड़े नजर आ रहे है और बड़े ही स्वैग से जेट को देख रहे है। इस दौरान एक व्यक्ति उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे जेट के पास ले जाता है, जहां एयर होस्टेस उसकी आरती उतारती है और उसे जेट के अंदर जाने के लिए कहती है। फिर जब वह प्लेन के अंदर जाते है तो डोली अंदर से हिमालय का नजारा देखते है। क्लिप में आगे जब फ्लाइट अपने मजिल पर पहुंचते है तो सैकड़ों लोग डोली का फूल माला पहनाकर स्वागत करते नजर आते हैं। इस वायरल वीडियो पर अब तक हजारों कमेंट आ चुके हैं।
डोली चायवाला के प्राइवेट जेट से माउंट एवरेस्ट पर जाने के वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अच्छा हुआ कि मैंने डिग्री नहीं ली। वरना पछताता। दूसरे ने कहा कि कमेंट में लोगों की जलन देख सकता हूं…डोली रील की वजह से बड़ा नहीं बना …उसके कर्म भी अच्छे हैं…चाय की दुकान चलाकर मां की देखभाल कर रहे है…ये उसके कर्मों का फल है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई तुम्हें देखकर अब पढ़ाई का मन नहीं करता।
यह भी पढ़ें:-
हे भगवान! इस देश में शव को काटकर खाते हैं, इस पुरानी प्रथा से दुनिया हैरान