Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, फटी खोपड़ी, देख कर दहल जाएगा आपका दिल

स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, फटी खोपड़ी, देख कर दहल जाएगा आपका दिल

नई दिल्ली: स्टंट परफॉर्म करने के चक्कर में अकसर लोग अपना सुरक्षा को दांव पर लगा देते हैं। लोग ये भूल जाते हैं कि इन सब स्टंट की वजह से उनकी जान भी जा सकती है। कुछ लोगों को बाइक पर स्टंट परफॉर्म करने का ऐसा पागलपन सवार होता है कि इस चक्कर में वह […]

Advertisement
  • June 24, 2024 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: स्टंट परफॉर्म करने के चक्कर में अकसर लोग अपना सुरक्षा को दांव पर लगा देते हैं। लोग ये भूल जाते हैं कि इन सब स्टंट की वजह से उनकी जान भी जा सकती है। कुछ लोगों को बाइक पर स्टंट परफॉर्म करने का ऐसा पागलपन सवार होता है कि इस चक्कर में वह दूसरों की जान ले लेते हैं। यह घटनाएं लोगों के साथ कभी जान-बूझकर की जाती हैं तो कभी-कभी उनकी लपरवाही इसकी वजह होती है। एक मामला ऐसा भी सामने आया है जहां एक शख्स ने दूसरे शख्स के सिर पर बाइक चढ़ा दी, जिसके बाद जमीन पर लेटे हुए लड़के का सिर कद्दू की तरह फट जाता है।

स्टंट के चक्कर में फूटी झोपड़ी

दोनों शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि आस-पास में काफी ज्यादा लोगों की भीड़ जमा है और कुछ लोग वहां बैठे हुए हैं। इसके साथ ही आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का दो ईंटों के बीच में अपना सिर रखकर लेटा हुआ है। वीडियो देख के ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो ये सर्कस की परफॉर्मेंस है। इस सब के बीच लाल शर्ट वाला लड़का जो की बाइक पर सवार है तेजी से जमीन पर लेटे हुए हरे टीशर्ट वाले लड़के की बढ़ता है। इतना ही नहीं देखते-देखते एक ही झटके में वो जमीन पर लेटे शख्स के सिर के ऊपर बाइक चढ़ाकर आगे बढ़ जाता है। इसके बाद जमीन पर लेटा लड़का दर्द से कराह उठता है, और सिर को हाथों से ऐसे पकड़ता है जैसे मानो उसकी खोपड़ी फट गई हो।

सैकड़ों लोगों ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया है। इस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए राजन नाम के एक यूजर लिखता है कि मजाक-मजाक में उसका सिर सच में फट गया। इसके अलावा राजेश नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि लाइक के चक्कर में भाई ऐसा कोई रिस्क मत लिया करो, जिससे तुम्हारी जान खतरे में पड़े। फिलहाल जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक करने पर पता चला कि ये लड़के ऐसे ही वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर डालते रहते हैं। इस तरह के कई खतरनाक वीडियो उनकी प्रोफाइल पर अपको देखने को मिल जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biki Biki (@biki_sk83777)

Also Read…

मां बेटे का मिला शव, सुसाइड नोट से उलझी गुत्थी

Advertisement