नई दिल्ली: आमतौर पर जन्मदिन की पार्टियां बच्चों या बड़ों के लिए होती हैं, लेकिन झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन इतनी धूमधाम से मनाया कि यह चर्चा का विषय बन गया. आमतौर पर जन्मदिन की पार्टियां बच्चों या बड़ों के लिए होती हैं, लेकिन झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन इतनी धूमधाम से मनाया कि यह चर्चा का विषय बन गया.
ये अनोखी पार्टी पूरी तरह से भव्य और खास थी. कार्यक्रम का आयोजन करने वाली महिला ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस आयोजन में मेहमानों के लिए खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा एक विशेष केक काटने का समारोह भी आयोजित किया गया। महिला ने इवेंट में ग्लैमर की कोई कमी नहीं होने दी. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई खास कार्यक्रम चल रहा हो.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते की मालकिन अपने कुत्ते पर फूल छिड़कती नजर आ रही है. इसके बाद केक पर लगी मोमबत्ती बुझ जाती है. फिर केक काटकर सबसे पहले वह कुत्ते को खिलाती हैं। मालिक का पालतू कुत्ता भी बड़े चाव से केक खाता नजर आ रहा है. पार्टी स्थल को विशेष रूप से रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था। उनके जन्मदिन के मौके पर पालतू कुत्ते को खूबसूरत कपड़े पहनाए गए और उनकी मौजूदगी पार्टी का केंद्र बिंदु बनी रही. महिला ने कहा, ‘यह मेरे परिवार का हिस्सा है।’
उनका जन्मदिन मनाना मेरे लिए उतना ही खास है जितना उनका जन्मदिन मनाना। वह मेरे लिए मेरी बेटी की तरह है।’ इस अनोखे आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. कई यूजर्स ने इसकी सराहना की और इसे सच्चे प्यार की मिसाल बताया. हालांकि कुछ लोगों ने इसे दिखावा बताया, लेकिन इससे कार्यक्रम का उत्साह कम नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: इस खतरनाक बीमारी से परेशान है यह महिला, बनवानी पड़ती है स्पेशल ब्रा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…