नई दिल्ली: आज के समय में डॉग पालना हर किसी की ख्वाहिश हो गई हैं. लोग उसे इतना प्यार करते है कि उसके कुछ हो जाने पर उदास हो जाते हैं. वहीं इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर ने तकरीबन 84 लाख रुपये का एक खास डॉग खरीदा.
इस डॉग ने यूट्यूबर के कुछ कमांड्स तो बहुत अच्छे से फॉलो किए, लेकिन कुछ कमांड्स को फॉलो करने में चूक कर दी कि यूट्यूबर को अपनी वहां से भागना पड़ा. हालांकि इस वीडियो को अमेरिकन यूट्यूबर आई शो स्पीड के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. बता दें कि यूट्यूबर ने जो डॉग खरीदा है, दरअसल में ये असली डॉग नहीं, बल्कि एक रोबोट डॉग है, जिसे वो चीन में ही खरीदा था. वीडियो में आप देख सकते है कि पहले यूट्यूबर ने उस डॉग के बारे में बताया कि, वो एक रोबोट डॉग है.
उसे यूटूबर ने बैठने का कमांड दिया, जिसके बाद रोबोट डॉग बैठ जाता है. इसके बाद उन्होंने डॉग के साथ हैंड शेक करते हुए देखा गया. रोबोट डॉग ने ये कमांड भी फॉलो किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो में इन्फ्लूएंसर ने डॉग को बैक फ्लिप करने के लिए कहा, जिसके बाद डॉग ने जंप किया. वहीं फिर लास्ट में यूट्यूबर ने रोबोट डॉग को बार्क करने का कमांड दिया, लेकिन वो भौंकने के जगह मुंह से आग उगलने लगा. वहीं उससे बचने के लिए यू टयूबर ने स्विमिंग पूल में कूद पड़ा.
स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना काजू खाने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर में आयरन, कैल्शियम, जिंक…
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कामकाज से…
पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल का…
गुजरात के द्वारका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूम…
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पाया गया कि कम सैलरी पाने…
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने…