Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते ने मुंह से उगली आग, शख्स की बची बाल-बाल जान, कूदना पड़ा स्विमिंग पूल में….

कुत्ते ने मुंह से उगली आग, शख्स की बची बाल-बाल जान, कूदना पड़ा स्विमिंग पूल में….

नई दिल्ली: आज के समय में डॉग पालना हर किसी की ख्वाहिश हो गई हैं. लोग उसे इतना प्यार करते है कि उसके कुछ हो जाने पर उदास हो जाते हैं. वहीं इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर ने तकरीबन 84 लाख रुपये का एक खास […]

Advertisement
The dog spit fire from its mouth, the man narrowly escaped death, had to jump into the swinging pool...
  • September 4, 2024 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में डॉग पालना हर किसी की ख्वाहिश हो गई हैं. लोग उसे इतना प्यार करते है कि उसके कुछ हो जाने पर उदास हो जाते हैं. वहीं इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर ने तकरीबन 84 लाख रुपये का एक खास डॉग खरीदा.

 

जान बचाकर भागा

 

इस डॉग ने यूट्यूबर के कुछ कमांड्स तो बहुत अच्छे से फॉलो किए, लेकिन कुछ कमांड्स को फॉलो करने में चूक कर दी कि यूट्यूबर को अपनी वहां से भागना पड़ा. हालांकि इस वीडियो को अमेरिकन यूट्यूबर आई शो स्पीड के अकाउंट से शेयर किया जा रहा  है. बता दें कि यूट्यूबर ने जो डॉग खरीदा है, दरअसल में ये असली डॉग नहीं, बल्कि एक रोबोट डॉग है, जिसे वो चीन में ही खरीदा था. वीडियो में आप देख सकते है कि पहले यूट्यूबर ने उस डॉग के बारे में बताया कि, वो एक रोबोट डॉग है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IShowSpeed (@ishowspeed)

 

डॉग ने लगाया जंप

 

उसे यूटूबर ने बैठने का कमांड दिया, जिसके बाद रोबोट डॉग बैठ जाता है. इसके बाद उन्होंने डॉग के साथ हैंड शेक करते हुए देखा गया. रोबोट डॉग ने ये कमांड भी फॉलो किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो में इन्फ्लूएंसर ने डॉग को बैक फ्लिप करने के लिए कहा, जिसके बाद डॉग ने जंप किया. वहीं फिर लास्ट में यूट्यूबर ने रोबोट डॉग को बार्क करने का कमांड दिया, लेकिन वो भौंकने के जगह मुंह से आग उगलने लगा. वहीं उससे बचने के लिए यू टयूबर ने स्विमिंग पूल में कूद पड़ा.

 

ये भी पढ़ें: मोदी जी को किया जेल में बंद, लोगों ने कहा एक न एक दिन होना ही है ऐसा, फिर निकाला जुलुस!

 

Advertisement