September 8, 2024
  • होम
  • कुत्ते ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई 8 KM दौड़

कुत्ते ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई 8 KM दौड़

बेंगलुरु: कर्नाटक में स्तिथ दावणगेरे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दावणगेरे की भारी बारिश में एक कुत्ते ने आरोपी को पकड़ने के लिए 8 KM तक पीछा किया। इस दौरान कुत्ते आरोपी का पता लगाने में अहम भूमिका निभाई साथ ही एक महिला की जान भी बचाई। बता दें, यह मामला गुरुवार चन्नागिरी का है, जहां संथेबेन्नूर पेट्रोल पंप के पास रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला।पेट्रोलिंग टीम ने जब व्यक्ति का शव देखा तो तुरंत उन्होंने थाने में सूचना दी.

तुंगा 2

सूचना मिलने के बाद एसपी उमा प्रशांत ने कुत्ते यानी तुंगा 2, कांस्टेबल शफी और अन्य पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा। इस दौरान कुत्ता पीड़ित की जैकेट सुंघते ही चन्नपुरा की ओर भागा। हैंडलर कांस्टेबल शफी और तुंगा 2 लगातार आठ किलोमीटर भागे और एक घर के पास जा रुके। घर के पास पहुंचने पर बहुत शोरगुल की आवाज़ सुनाई दी.

आरोपी रंगस्वामी गिरफ्तार

पुलिस ने जब घर में घुसकर देखा तो एक आदमी महिला को बेरहमी से पीट रहा था। दरअसल, महिला को आदमी ने इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश होने की कगार पर थी, लेकिन पुलिस वक़्त रहते वह पहुंच गयी और महिला की जान बच गई। महिला की पहचान रूपा के तौर पर की गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी रंगस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शक था की उसकी पत्नी का चक्कर संतोष नाम के व्यक्ति से चल रह है और उनके बीच अवैध संबंध है. इस कारण आरोपी रंगस्वामी ने 33 वर्षीय संतोष की हत्या कर दी और उसे कुल्हाड़ी से काटकर उसका शव पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फेक दिया।

यह भी पढ़ें: Video: मगरमच्छ के मुंह में सिर डालकर दिखा रहा था करतब, उसके बाद जो हुआ सांसें थम जाएगी!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन