ऩई दिल्ली: हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि, अगर कोई भी भूखा है, तो उसे खाना जरूर खिलाओ. क्योंकि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम होता है. जी हां… मेरे ऐसे बोलने के पीछे का मकसद ये है कि, इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, […]
ऩई दिल्ली: हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि, अगर कोई भी भूखा है, तो उसे खाना जरूर खिलाओ. क्योंकि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम होता है. जी हां… मेरे ऐसे बोलने के पीछे का मकसद ये है कि, इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता बिल्ली के बच्चे को भूखा देखता है, तो वो अपना खाना जाकर उसे दे देता है, जिसे खाकर बिल्ली अपना पेट भर लेती है. कुत्ते की यह दरयादिली को देखकर काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते है कि, घर के मालिक ने कुत्ते को खाने के लिए बाउल में खाना दिया है, लेकिन कुछ देर बाद वो नन्ही बिल्ली भूख से बिलखते देख, उसे अपना खाना देता है. हालांकि, बिल्ली भी आराम से कुत्ते का खाना खाने लगती है. वहीं कुत्ता थोड़ी दूर जाकर उसको खाते हुए देखता है.
This dog gives his food away to a hungry stray kitten. Empathy & kindness are gifts granted to any good soul. 🙏 pic.twitter.com/PNnUPtCUwM
— Hakan Kapucu (@1hakankapucu) July 5, 2024
इस वीडियो को @1hakankapucu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, यह कुत्ता अपना खाना एक भूखे आवारा बिल्ली के बच्चे को खिला देता है. सहानुभूति और दया किसी भी अच्छी आत्मा को दिए गए उपहार हैं. इस वीडियो को अब तक 86.9 लोग देख चुके हैं. कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.