Advertisement

Dog: कुत्ते और मालिक ने एक साथ मिलाया सुर, लोग देख कर हुए खुश

Dog: कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त होता है. जो हर हाल अपने मालिक का साथ निभाता है.सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने साथी के दुख दर्द को भी बखूबी समझता है. वह अपने मालिक के दुखों में तकलीफ बांटता है, इसके साथ ही वह खुशियों में उसके साथ मुस्कुराता भी है. कुत्ते (Dog) अपने […]

Advertisement
Dog: कुत्ते और मालिक ने एक साथ मिलाया सुर, लोग देख कर हुए खुश
  • June 2, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Dog: कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त होता है. जो हर हाल अपने मालिक का साथ निभाता है.सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने साथी के दुख दर्द को भी बखूबी समझता है. वह अपने मालिक के दुखों में तकलीफ बांटता है, इसके साथ ही वह खुशियों में उसके साथ मुस्कुराता भी है. कुत्ते (Dog) अपने मालिक के साथ ऐसे घुल मिल जाते हैं कि, ये उनकी कला को भी समझने लगते हैं. इस समय एक ऐसे ही डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अपने मालिक के साथ बैठ कर गाना गा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने मालिक के सुर से सुर भी मिलाता है.

कुत्ते और मालिक की दिखी जुगलबंदी

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सच कड़वा है नाम के एक पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसमे एक शख्स बेहद सुरीली आवाज में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ का गाना ‘अभी मुझमें कहीं’ गा रहा है. जहां उसके बगल में ही उसका कुत्ता (Dog) बैठा है, जो उसके सुर से सुर मिला रहा है. गाने को जब शख्स हाई टोन पर गाता है, तो कुत्ता भी ऊंचा सुर लगाता हुआ दिखाई देता है. इन दोनों की जुगलबंदी देख सोशल मीडिया पर लोग बेहद हैरान हैं.

लोगों ने कुत्ता को बताया सच्चा साथी

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग कुत्ते (Dog) को अपना सच्चा साथी बता रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है डॉगी का भी दिल टूटा है.’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्यूट डॉगी, अमेजिंग सिंगर.’ तीसरे यूजर ने अपने डॉगी को याद करते हुए लिखा, ‘मिस यू माई बुगु.’

ये भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा ड्रामेबाज कुत्ता, वीडियो देख आप भी कहेंगे – ये तो बेस्ट एक्टर है

Advertisement