Viral Video: डॉक्टर्स का नया अजूबा.. शेर की जीभ पर Apple Watch से किया ऐसा कमाल

Viral Video: Apple Watch अब सिर्फ इंसानों के नहीं, बल्कि जंगली जानवरों के दिल की धड़कन भी मापेगी। ऑस्ट्रेलिया के वेटनरी डॉक्टर क्लो ब्यूटिंग ने एपल वॉच का इस्तेमाल कर वन्यजीवों की निगरानी का नया तरीका पेश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बेहोश शेर की जीभ पर […]

Advertisement
Viral Video: डॉक्टर्स का नया अजूबा.. शेर की जीभ पर Apple Watch से किया ऐसा कमाल

Anjali Singh

  • June 14, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Viral Video: Apple Watch अब सिर्फ इंसानों के नहीं, बल्कि जंगली जानवरों के दिल की धड़कन भी मापेगी। ऑस्ट्रेलिया के वेटनरी डॉक्टर क्लो ब्यूटिंग ने एपल वॉच का इस्तेमाल कर वन्यजीवों की निगरानी का नया तरीका पेश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बेहोश शेर की जीभ पर एपल वॉच लगाई गई है। डॉक्टर का दावा है कि एपल वॉच से शेर की दिल की धड़कन को भी मापा जा सकता है।

डॉक्टर को मिली प्रेरणा

डॉक्टर ब्यूटिंग ने बताया कि उन्हें इस तकनीक की प्रेरणा डॉ. फैबियोला क्वेसाडा से मिली है, जिन्होंने पहली बार एक हाथी के कान पर एपल वॉच लगाकर उसकी हार्टबीट मापी थी। डॉ. ब्यूटिंग का कहना है कि यह तरीका बड़े जंगली जानवरों के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी समाधान प्रदान करता है।

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर बेहोशी की हालत में लेटा हुआ है और उसकी जीभ पर एपल वॉच बांधी गई है। डॉक्टर ब्यूटिंग, एपल वॉच की मदद से शेर की रियलटाइम हार्टबीट को मॉनिटर कर रहे हैं।

 

देखें वीडियो, Apple Watch से मापी शेर की हार्टबीट

एपल वॉच की कार्यप्रणाली

एपल वॉच दिल की धड़कन को ट्रैक करने के लिए फोटोप्लेथिस्मोग्राफी तकनीक का उपयोग करती है। इसमें हरे रंग की एलईडी लाइट और फोटो सेंसिटिव फोटोडायोड का उपयोग होता है, जो ब्लड सर्क्युलेशन में बदलाव को मापते हैं और फिर हार्टबीट की गणना करते हैं। डॉक्टर ब्यूटिंग के इस इनोवेशन से न केवल शेरों की, बल्कि अन्य जंगली जानवरों की भी कुशलता से देखभाल की जा सकती है। यह तकनीक वन्यजीव चिकित्सकों को महत्वपूर्ण संकेतों की सही और वास्तविक समय में निगरानी करने की सुविधा देती है, जिससे वन्यजीवों की देखभाल और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

 

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: गर्लफ्रेंड को पीछे बैठाकर लड़के ने किया खतरनाक स्टंट, लोग बोले – साथ में जीना मरना है

Advertisement