Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल पहुंचा युवक, ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले 62 चम्‍मच

पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल पहुंचा युवक, ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले 62 चम्‍मच

मुजफ्फरनगर. आज सोशल मीडिया का ज़माना है. आए दिन सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. कई ऐसी खबरें होती हैं जो हमें भौचक्का कर देती हैं. ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, मुजफ्फरनगर के मंदसौर क्षेत्र के विजय […]

Advertisement
  • September 28, 2022 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुजफ्फरनगर. आज सोशल मीडिया का ज़माना है. आए दिन सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. कई ऐसी खबरें होती हैं जो हमें भौचक्का कर देती हैं. ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, मुजफ्फरनगर के मंदसौर क्षेत्र के विजय के पेट में बीते दिन अचानक दर्द उठा, दर्द इतना ज्यादा था कि उसे अस्पताल जाना पड़ा. जब वह अस्पताल पंहुचा तो उसकी पीड़ा देखकर डॉक्टरों ने आनन-फानन में उसका इलाज शुरू किया. जब उसका ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट में से 62 चम्मचें मिलीं.

इस संबंध में डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया कि बीते दिनों विजय अस्पताल में आया था, उसने पेट दर्द की शिकायत की थी. पहले तो उसका सामान्य चेकअप किया गया, लेकिन फिर उसका ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. जब उसका ऑपरेशन किया गया तो सभी डॉक्टर्स हैरान रह गए, दरअसल इस विजय के पेट में से 62 चम्मचें निकलीं. इस संबंध में जब डॉक्टर ने विजय से पूछा तो उसने खुद बताया कि उसे चम्मच खाने का शौक है और वो बीते एक साल से हर दिन चम्मच खा रहा था.

परिवार ने लगाया ये आरोप

इस समय ये खबर तेजी से वायरल हो रही है. सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कोई चम्मच कैसे खा सकता है और किसी के पेट में चम्मच कैसे जा सकती है. इसपर विजय के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र वालों ने जबरन विजय को 62 चम्मचें खिलाई थी. दरअसल, विजय को नशे की लत थी जिसकी वजह से उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा गया था, परिवार का आरोप है कि इसी दौरान उसे चम्मचें खिलाई गई.

 

PFI पर लगा 5 साल का बैन, NIA छापेमारी के बाद गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

PFI Ban: पीएफआई बैन पर लालू प्रसाद यादव ने दिया झटका, कहा- पहले आरएसएस को बैन कीजिए

Advertisement