Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जीवन देने की बचाने की बजाय जान लेने को उतारू डॉक्टर, बिना डिग्री कर डाले 44 ऑपरेशन

जीवन देने की बचाने की बजाय जान लेने को उतारू डॉक्टर, बिना डिग्री कर डाले 44 ऑपरेशन

हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री के 44 ऑपरेशन कर डाले हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस (NPCB) के डिप्टी डायरेक्टर ने डॉक्टर विजय को ऑपरेशन करने से रोक दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर विजय को अस्पताल से हटा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Viral News, fake Doctor, Hisar News, Haryana News
  • November 22, 2024 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री के 44 ऑपरेशन कर डाले हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला खूब वायरल हो रहा है, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए हैं। घटना हिसार के नागरिक अस्पताल की है, जहां आई सर्जन के तौर पर डॉक्टर विजय को नियुक्त किया गया था।

डॉक्टर का फूटा भंडा

दरअसल, इस अस्पताल में पिछले कुछ सालों में आई ऑपरेशंस की संख्या में गिरावट आई थी और बीते चार महीनों में तो कोई ऑपरेशन ही नहीं हुआ था। जब स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू की, तो सामने आया कि डॉक्टर विजय के पास आई सर्जरी करने के लिए जरूरी डिग्री नहीं थी। हालांकि उन्हें आई सर्जन के रूप में नियुक्त किया गया था।

fake doctor news

मामले की जांच शुरू

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस (NPCB) के डिप्टी डायरेक्टर ने डॉक्टर विजय को ऑपरेशन करने से रोक दिया, लेकिन तब तक वह 44 ऑपरेशन कर चुके थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर विजय को अस्पताल से हटा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना इस बात को उजागर करती है कि कैसे एक डॉक्टर, जिनके पास उपयुक्त डिग्री नहीं थी. इसके बावजूद डॉक्टर ने कई गंभीर ऑपरेशन किए, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता था। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है और अस्पताल में ऑपरेशन के लिए जरूरी मानकों को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: ये है भारत का ऐसा अनोखा मंदिर जहां पुरुष क्यों करते हैं 16 श्रृंगार, जानिए पीछे का रहस्य

Advertisement