नई दिल्ली: आज कल के टेक्नोलॉजी के दौर में लोग एक-दूसरे से कुछ भी पूछने के बजाय सीधे गूगल बाबा से पूछना ज्यादा पसंद करते हैं. आज कल के समय में गूगल बच्चों से लेकर बड़ों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हर तरह की जानकारी गूगल पर मौजूद है. पढ़ाई-लिखाई से […]
नई दिल्ली: आज कल के टेक्नोलॉजी के दौर में लोग एक-दूसरे से कुछ भी पूछने के बजाय सीधे गूगल बाबा से पूछना ज्यादा पसंद करते हैं. आज कल के समय में गूगल बच्चों से लेकर बड़ों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हर तरह की जानकारी गूगल पर मौजूद है.
पढ़ाई-लिखाई से लेकर गाने, डांस, कुकिंग ऐसा क्या नहीं है जो गूगल पर उपलब्ध नहीं है. छोटी से बड़ी हर तरह की जानकारी के लिए लोग सीधे गूगल करना पसंद करते हैं पर खास बात तो यह है कि कई बार गूगल से बिना सोचे समझे सवाल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. इतना ही नहीं, इन सवालों की वजह से आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पर आप जो भी सर्च करते हैं, उस सेफ्टी और सिक्योरिटी टीम की पैनी नजर होती है. हालांकि ये जानकारी गुप्त रखी जाती है. ऐसे में अगर आप ये चीजें सर्च करते हैं तो गूगल टीम आपको ट्रैक कर सकती है. तो अगर आप परेशानी में नहीं पड़ना चाहते तो इन चीजों को गूगल पर सर्च करने से बचे.
गूगल पर वैसे भी जानकारियों का वह अथाह समंदर है, जहां बहुत ज्ञान भरा पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, अगर आप गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक सकता है. इससे आप सिक्योरिटी एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. इतना ही नहीं, आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
जानकारी के मुताबिक, अगर आप गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी कोई भी चीज सर्च करते हैं, तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. IPC में भी इसके लिए प्रावधान है. इसके अंतर्गत POSCO एक्ट के तहत आपको 5-7 साल की जेल हो सकती है.
गर्भपात से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी गूगल पर सर्च करने पर आप परेशानी में फंस सकते हैं. बता दें कि हमारे देश भारत में गर्भपात करवाने की अनुमति सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर है. तो इससे जुड़ा कुछ भी सर्च करने पर उसका अंजाम जरूर सोच लें.