नई दिल्ली: कांग्रेसी नेता सत्ता में वापसी की छटपटाहट में देश विरोधी कार्य करने से भी बाज नहीं आते हैं. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आजकल देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. राहुल गांधी जात-पात की राजनीति कर देश के लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें हर चीज में जाति नजर आ रही हैं, लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्होंने रेलवे के लोको पायलट को महादलित की श्रेणी में डाल दिया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी लोको पायलट को रेलवे का महादलित भी बताया है, लेकिन इसी बच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए थे.
Q. कश्मीर में ‘बाहरी’ बयान देकर ‘बांटो और राज करो’ नीति अपना रहे हैं राहुल, आपकी राय
हां- 56.00%
नहीं- 41.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. क्या राहुल देश भर में बाहरी और जाति में लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं, आपकी राय?
हां- 52.00%
नहीं- 45.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. राहुल का आरोप धन, रोज़गार कश्मीरियों को नहीं, बाहर वालों को दिया जा रहा है, आपकी राय
आरोप सही- 41.00%
आरोप गलत- 57.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
Q. जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा (स्टेटहुड) वाले कांग्रेस के दांव से क्या होगा, आपकी राय?
कांग्रेस को फायदा- 42.00%
बीजेपी को फायदा- 51.00%
कह नहीं सकते- 7.00%
Q. राहुल गांधी के लिए कश्मीर में ‘बाहरी’ कौन? आपकी राय
निवेशक-13.00%
बीजेपी-27.00%
विस्थापित कश्मीरी पंडित-19.00%
देश के बाकी राज्यों के लोग-31.00%
कह नहीं सकते-10.00%
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…