नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक अखबार में छपे वैवाहिक विज्ञापन का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में एक 30 साल की लड़की अपनी शादी के लिए दूल्हे की तलाश कर रही है। लड़की ने इस शादी के लिए पहले से ही अपनी कुछ शर्तों की लिस्ट भी बनाई है। इस लिस्ट को पढ़कर लोगों का दिमाग चकरा गया है। लिस्ट देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं ‘फिर तो सिंगल ही रह जाओगी दीदी।’
पूरे सोशल मीडिया यूजर्स के लड़की की अजीब डिमांड सुनकर होश उड़ गए हैं। इन शर्तों में उसने बताया है कि उसको कैसा दूल्हा चाहिए। लिस्ट को देखकर लोगों ने लड़की से यह तक कह दिया है कि-ऐसी अजीब शर्त रखी तो आप तो सिंगल ही रह जाओगी दीदी। बता दें कि युवती ने अखबार में एक विज्ञापन दिया है, जिसका स्क्रीनशॉट इन दिनों सोशल साइट एक्स पर खूब चर्चा में है। इस विज्ञापन में होने वाले पार्टनर को लेकर लड़की नेअजीब शर्तों की लिस्ट दे रखी है, जिसमें लड़की ने खुद को फेमिनिस्ट बताया है और अपनी उम्र 30 साल बताई है। इसमें उसने लिखा है कि- एक ऐसे वर की तलाश है, जिसकी उम्र 25 से 28 के बीच होनी चाहिए। लड़का दिखने में काफी सुंदर और अट्रैक्टिव होना चाहिए। इसके साथ ही खुद का बिजनेस हो, गाड़ी बंगला और 20 एकड़ फार्महाउस वाला होना चाहिए।
इसके बाद मैट्रिमोनियल ऐड में यह भी कहा गया है कि लड़के को खाना बनाना भी आना चाहिए। मैट्रिमोनियल ऐड में यह भी हिदायत दी है कि फार्ट और डकार मारने वाले लड़के दूर रहें। मजेदार बात ये है कि यह कहकर शर्तों की लिस्ट की शुरुआत की गई है कि लड़की हाइली एजुकेटेड है और पूंजीवाद के खिलाफ सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है। इस पोस्ट को @rishibagree नाम के अकाउंट से एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर कर एक यूजर ने कमेंट किया है कि- ऐसा लड़का इस दुनिया में कोई हो तो बताना। इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट किया है कि- ऐसा लग रहा है कि है पूंजीवाद से लड़ने के लिए ‘दीदी’ को पैसों की जरूरत है।
Also Read…
जयमाला के बाद अचानक स्टेज से भागा दूल्हा, दुल्हन ने पीछा किया तो नजारा देखकर उड़ गए होश, तोड़ दी शादी
एक होटल में कपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है…
महाराष्ट्र में भी यहीं अटकले लगाईं जा रही है कि 72 घंटे से ज्यादा समय…
हम सभी जानते हैं कि अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है।…
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लोकसभा सदस्य बन गई हैं. उन्होंने गुरुवार को सदन की सदस्यता…
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पर्थ से उड़ान भरने और कैनबरा पहुंचने का वीडियो शेयर…
ह्यूमन रिप्रोडक्शन अपडेट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ही नहीं पूरी दुनिया के पुरुषों…