दीदी ने रस्सी और बाल्टी से बनाया देशी ड्रायर, वीडियो देखकर खुल जाएगा दिमाग Didi made a country made dryer from rope and bucket, watching the video will open your mind
नई दिल्ली: भारत में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर इस समय एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। वीडियो में महिला का देसी जुगाड़ देखकर हर कोई हैरान है.
लोग तो बस मौके की तलाश में हैं. और इसके बाद वो एक ऐसी तरकीब का अविष्कार या आविष्कार करते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो आप अच्छे से जानते होंगे कि लोग कैसे जुगाड़ करते हैं. कोई स्कूटर को लिफ्ट की तरह इस्तेमाल करता है तो कोई ईंट और सीमेंट की मदद से घर पर ही वॉशिंग मशीन बना लेता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस वक्त एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं.
आप सभी के घर में वॉशिंग मशीन तो होगी ही. कई लोगों के पास वॉशिंग मशीन होगी जिसमें ड्रायर भी होता है। कपड़े धोने के बाद आप उस ड्रायर में कपड़े सुखाते होंगे. लेकिन एक महिला ने ड्रायर के लिए कमाल का आइडिया इस्तेमाल किया और फिर घर पर ही ड्रायर बना डाला. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला कपड़े धोने के बाद उन्हें छत पर ले गई. वहां बंधी रस्सी से एक और रस्सी जुड़ी हुई थी और बाल्टी उससे बंधी हुई थी. इसके बाद महिला ने बाल्टी में लगी रस्सी को कई बार घुमाया और फिर गीले कपड़े बाल्टी में रखकर वहां से चली गई. इसके बाद बाल्टी रस्सी की वजह से गोल-गोल घूमने लगती है और कपड़ों पर लगा पानी नीचे गिरने लगता है.
देसी dryer
😂😂😂 pic.twitter.com/11JI0p59sj— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) July 7, 2024
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में इसे ‘देसी ड्रायर’ बताया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने इसे कमाल की ट्रिक बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा- जुगाड़ में भारतीयों का कोई जवाब नहीं.
Also read…
Video: ऐसी अनोखी कुर्सी पहले कभी नहीं देखी होगी, इस पर बैठते ही होगा AC का एहसास