10 से ज्यादा बार फेल होने के बावजूद भी नहीं मानी हार, बन गए IAS ऑफिसर

नई दिल्ली: IAS ऑफिसर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और कहा है कि वो कितनी बार और किन-किन परीक्षाओं में फेल हुए।

किसी भी परीक्षा में फेल होने पर अंदर एक निराशा आ जाती है. लेकिन एक शख्स जो 13 बार फेल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारा और हर बार एक नए जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए खुद को तैयार करते रहे। आखिरकार वो अपने UPSC के टारगेट पूरा करने में सफल रहे और IAS ऑफिसर बन गए.

इन्हीं IAS ऑफिसर का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद शेयर किया है और कहा है कि वो कितनी बार और किन-किन परीक्षाओं में असफल हुए. उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने भी अपने अनुभव शेयर किए हैं. लोगों ने इस ट्वीट को प्रेरणादायक बताया है. जो भी लोग इन दिनों परीक्षाओं में असफल रहे या कई कोशिशों के बावजूद सफल नहीं हो पाएं हैं, उसके लिए ये ट्वीट एक नई किरण की तरह है.

IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने 2009 के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी हैं. वो अक्सर प्रेरणादायक अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी असफलता से जुड़ी कहानी लोगों को बताई है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि वो 13 बार असफल होने के बाद UPSC परीक्षा क्रैक कर पाए.

उन्‍होंने अपने ट्वीट में विभिन्‍न परीक्षाओं के अंक प्रतिशत के बारे में भी कहा है. ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में बताया कि 10 वीं में 44.7%, 12वीं में 65% और ग्रेजुएशन में 60% अंक हासिल किए. हालांकि, अवनीश शरण ने दूसरे बार UPSC परीक्षा दी थी तो उनकी ऑल इंडिया रैंक 77 थी। इससे पहले अवनीश शरण तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने अपनी 10वीं क्‍लास की मार्कशीट शेयर की थी. 10वीं में थर्ड डिवीजन आई थी।

IAS ऑफिसर अवनीश शरण का ये ट्वीट वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी उन्हीं के फॉर्मेट में अपनी कहानी शेयर कर रहे हैं. लोगों मानना है कि इस ट्वीट से काफी आत्मबल मिल रहा है. वहीं कई अभ्‍यर्थी जो परीक्षाओं में असफल हुए, वो भी आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की कहानी से बेहद प्रभावित नजर आए.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Tags

awanish sharanIAS awanish sharan TweetIAS awanish sharan twitterIAS officer awanish sharanIAS officer failed more than 10 timesIAS officer failure storyIAS officer inspirational storyIAS officer inspiring storyIAS officer storyIAS officer success storyआईएएस अधिकारी अवनीश अधिकारीआईएएस अवनीश अधिकारीआईएएस अवनीश अधिकारी ट्वीटकई बार फेल हुए आईएएस अधिकारीप्रेरणादायक कहानीवायरल कहानी
विज्ञापन