नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी खास सुविधाओं को लेकर दुनियाभर में जानी जाती है, लेकिन कुछ सालों से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर भी इसकी चर्चा खूब होती है. दिल्ली मेट्रो का वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है. कुछ दिनों पहले ही मेट्रो के अंदर दो लड़कियां अश्लीलता करती दिखी थीं. अब एक युवक और बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लड़ते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर एक बुजुर्ग सीट पर बैठे हैं, जबकि एक युवक पाइप के सहारे खड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सीट को लेकर अचानक बहस होने लगी. इस वीडियो में बुजुर्ग ने कहा कि तुम क्यों पकर-पकर कर रहे हो? तुम हो कौन? इस बात पर युवक कहता है कि मैं एक तिनका हूं, लेकिन यह तिनका है आपको परेशान कर देगा।
वहीं दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने पर बुजुर्ग ने युवक को अचानक अपशब्द कहना शुरू कर दिया. इसपर युवक ने कहा कि थाने में पूरी रात बैठाकर रखूंगा. इसके बाद बुजुर्ग ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तेरी क्या औकात है. इसके बाद बुजुर्ग अपना जूता निकालने लगे और कुछ ही समय में बुजुर्ग खड़े होकर युवक के पास चले गए और युवक से कहा कि चल उतर नीचे, इसके बाद युवक ने कहा कि अरे कैसा सा अंकल है तू, जिसके बाद मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
यह भी पढ़े-
कूच बिहार में आज PM मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, जानें पूरा कार्यक्रम
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…