नई दिल्ली: दिल्ली अनूठे बस परिवहन सिस्टम(Delhi DTC Bus) के लिए प्रसिद्ध है। शहर की सड़कों पर चलने वाली विभिन्न बसों के हर रंग का अपनी- अलग पहचान है। दिल्ली में हरी, नीली, लाल और नारंगी रंग की बसें सड़कों पर चल रही हैं. लेकिन क्या आपको इन बसों के रंग का मतलब पता है अगर नहीं तो चलिए आज हम जानते हैं इनके बाके में….।
बता दें कि लाल बस एसी की सुविधा वाली होती है। लाल बसों(Delhi DTC Bus) को साल 2010 में राष्ट्रीयमंडल खेलों के दौरान शुरू किया गया था। इसके साथ ही इन बसों का किराया हरी और नारंगी बसों की तुलना में अधिक होता है। यह बस दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेट (डीटीसी) के द्वारा संचालित की जाती है।
वहीं हरी बसें नॉन एसी होती हैं, लाल बस की तुलना में इनका किराया कम होता है। हरी बसों को भी साल 2010 में राष्ट्रीयमंडल खेलों के दौरान शुरू किया गया था जहां लाल बस का किराया 10, 15 और 25 रुपये है. वहीं इस बस का किराया 5, 10 और 15 रुपये है। यह बस भी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेट (डीटीसी) के द्वारा संचालित की जाती है।
गौरतलब है की नारंगी रंग की बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम और दिल्ली परिवहन निगम के बीच सहयोग से चलाई जा रही हैं। इसका भी किराया 5, 10 और 15 है। इन बसों को साल 2011 में शुरू किया गया था। इस बस का रोजाना का पास ₹40 और महीने का पास 800 रुपए में होता है।
आपको बता दें कि नीले रंग की बस तीनों बंसों से बिल्कुल ही अलग है। क्योंकि यह बस सीएनजी से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक से चलती है। इसलिए इसे इलेक्ट्रिक बस भी कहते हैं और इसे 2022 में शुरू किया गया।
ALSO READ:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…