Advertisement

Delhi DTC Bus: दिल्ली में चलने वाले इन रंग-बिरंगी बसों का क्या है मतलब?

नई दिल्ली: दिल्ली अनूठे बस परिवहन सिस्टम(Delhi DTC Bus) के लिए प्रसिद्ध है। शहर की सड़कों पर चलने वाली विभिन्न बसों के हर रंग का अपनी- अलग पहचान है। दिल्ली में हरी, नीली, लाल और नारंगी रंग की बसें सड़कों पर चल रही हैं. लेकिन क्या आपको इन बसों के रंग का मतलब पता है […]

Advertisement
Delhi DTC Bus
  • January 6, 2024 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली अनूठे बस परिवहन सिस्टम(Delhi DTC Bus) के लिए प्रसिद्ध है। शहर की सड़कों पर चलने वाली विभिन्न बसों के हर रंग का अपनी- अलग पहचान है। दिल्ली में हरी, नीली, लाल और नारंगी रंग की बसें सड़कों पर चल रही हैं. लेकिन क्या आपको इन बसों के रंग का मतलब पता है अगर नहीं तो चलिए आज हम जानते हैं इनके बाके में….।

लाल बस

बता दें कि लाल बस एसी की सुविधा वाली होती है। लाल बसों(Delhi DTC Bus) को साल 2010 में राष्ट्रीयमंडल खेलों के दौरान शुरू किया गया था। इसके साथ ही इन बसों का किराया हरी और नारंगी बसों की तुलना में अधिक होता है। यह बस दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेट (डीटीसी) के द्वारा संचालित की जाती है।

हरी बस

वहीं हरी बसें नॉन एसी होती हैं, लाल बस की तुलना में इनका किराया कम होता है। हरी बसों को भी साल 2010 में राष्ट्रीयमंडल खेलों के दौरान शुरू किया गया था जहां लाल बस का किराया 10, 15 और 25 रुपये है. वहीं इस बस का किराया 5, 10 और 15 रुपये है। यह बस भी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेट (डीटीसी) के द्वारा संचालित की जाती है।

नारंगी बस

गौरतलब है की नारंगी रंग की बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम और दिल्ली परिवहन निगम के बीच सहयोग से चलाई जा रही हैं। इसका भी किराया 5, 10 और 15 है। इन बसों को साल 2011 में शुरू किया गया था। इस बस का रोजाना का पास ₹40 और महीने का पास 800 रुपए में होता है।

नीली बस

आपको बता दें कि नीले रंग की बस तीनों बंसों से बिल्कुल ही अलग है। क्योंकि यह बस सीएनजी से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक से चलती है। इसलिए इसे इलेक्ट्रिक बस भी कहते हैं और इसे 2022 में शुरू किया गया।


ALSO READ:

Advertisement