Dedicated Employee नई दिल्ली, Dedicated Employee आपने अपने काम के लिए कई लोगों की डेडिकेशन देखी होगी जो आपको प्रेरित भी करती होगी. पर ऐसी डेडिकेशन जो आपको सोचने पर ही मजबूर कर दे की सच में ऐसा जूनून मौजूद है जहां नौकरी में कोई 70 साल कैसे बिना छुट्टी लिए कैसे बिता सकता है. […]
नई दिल्ली, Dedicated Employee आपने अपने काम के लिए कई लोगों की डेडिकेशन देखी होगी जो आपको प्रेरित भी करती होगी. पर ऐसी डेडिकेशन जो आपको सोचने पर ही मजबूर कर दे की सच में ऐसा जूनून मौजूद है जहां नौकरी में कोई 70 साल कैसे बिना छुट्टी लिए कैसे बिता सकता है. आइये ऐसे एक शख्स के बारे आपको बताते है.
आमतौर पर एक इंसान अपने जीवन में 60 की उम्र तक काम करता है जिसके बाद कंपनी उसे सम्मानपूर्वक रिटायर कर देती है. पर एक ऐसा शख्स भी मौजूद है जो पिछले 70 दिनों से अपनी सेवाएं एक कंपनी में काम कर रहा है. इतना ही नहीं पिछले 70 सालों में इस व्यक्ति ने एक भी छुट्टी नहीं ली है जिससे अब इन्हें देश का सबसे समर्पित एम्प्लोयी कहा जा रहा है.
ख़बरों की माने तो इस व्यक्ति का नाम ब्रायन चोर्ले (Brian Chorley) है जो ब्रिटैन का रहने वाला है. इनकी उम्र इस समय 83 वर्ष है. ब्रायन ने 15 साल की उम्र में जूते की एक फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था. सन 1953 से अब तक ब्रायन ने अपनी काम की जगह को नहीं बदला है. साथ ही उनकी इच्छा अभी भी इसी कंपनी में लगातार काम करते रहने की है. अभी भी वह रिटायरमेंट नहीं लेना चाहते.
ब्रायन ने बताया की जब उनके पिता सेना में थे तो उनके घर की माली हालत बहुत ही खराब थी. अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए उन्होंने हफ्ते में इसी कंपनी में 45 घंटे काम करना शुरू किया. ऐसा करके वह दो पाउंड यानि 200 रूपए कमा पाए थे जो उनकी पहली कमाई थी.
ब्रायन ने बातचीत के दौरान बताया की जब देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था तो काम न होने से वह काफी परेशान हो गए थे. गौरतलब है अभी भी उन्होंने रिटायर होने की कोई भी योजना नहीं बनाई है. उनका कहना है, 95 वर्षीय डेविड एटनबरो उनके आदर्श हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर