Death Valley : 'मौत की घाटी' में टूटा तापमान का रिकॉर्ड, पारा 50 के पार

नई दिल्ली : अमेरिका में मौत की घाटी कहलाने वाले यानी डेथ वैली में सितंबर में अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज़ किया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौत की घाटी में सितंबर महीने में तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो की दुनिया का इस महीने का सबसे गर्म तापमान रहा है. बीते शुक्रवार को यह दर्ज़ किया गया.

इस समय होती है ठंडक

अमेरिका की “मौत की घाटी” जो डेथ वैली (Death Valley) नाम से भी जानी जाती है वहां सितंबर महीने में बीते शुक्रवार को सबसे गर्म तापमान दर्ज किया गया है. बता दें, डेथ वैली नेशनल पार्क अमेरिका का सबसे विषम परिस्थितियों वाले जैविक पार्क है. यह पहाड़ों के बड़े बंजर रेगिस्तान से घिरा हुआ है.

1000 साल में होती हैं ऐसी घटना

द नेशनल न्यू़ज़ की मानें तो 5 सितंबर तक यहां का अत्यधिक तापमान चौंका देने वाला रहा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ डेथ वैली के प्रतिनिधि एबी वाइन्स ने कहा, यहां सितंबर में इस तरह की गर्मी का होना सामान्य बात नहीं है. जहां इस समय मौसम कुछ ठंडा होता है. बता दें, पिछले महीने अगस्त की शुरुआत में ही डेथ वैली में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई थी. इस कारण यहां सड़कों और निर्माण को काफी नुकसान पहुंचा था. दरसल ये घटना भी आम नहीं है. डेथ वैली में बाढ़ आने को 1000 साल में एक बार होने वाली घटना बताया जाता है.

बाढ़ ने भी किया हैरान

इस संबंध में इस वैली में हो रहे बदलावों की अनदेखी नहीं की जा सकती है. इस साल हुई भारी बारिश से डेथ वैली की कई सड़कों को भी बंद करना पड़ा था. जहां सड़कों पर मौजूद कई गाड़ियां भी जलमग्न हो गई थीं. ये सबूत है कि इस साल की बाढ़ कितनी भयावह थी. हैरान करने वाली बात ये है कि यहां केवल तीन घंटों में उतनी बारिश हुई जो वार्षिक औसत बारिश का 75% था. पार्क के अधिकारियों का कहना था कि इस बारिश से पर्यटकों को भी काफी परेशानी हुई थी.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Climate change 2022Death Valley : 'मौत की घाटी' में टूटा तापमान का रिकॉर्डDeath valley temperature went highest in septemberExtreme heat waveExtreme weatherheat wave breaks recordHeat wave in septUS Death Valleyअमेरिका में गर्मीडेथ वैलीपारा 50 के पारमौत की घाटीसितंबर में गर्मी
विज्ञापन