रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर के पर्यावास भवन में एक कर्मचारी ने चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक अकाउंटेंट था. उस पर विभाग के लेन-देन, आय-व्यय संबंधित बड़ी जिम्मेदारी थी. बताया जा रहा है कि विभागीय काम के तनाव में उसने आत्महत्या की है. हालांकि मृतक ने किसी तरह की कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी नगर के रहने वाले 35 वर्षीय नरेश साहू हाउसिंग बोर्ड में अकाउंटेंट थे और उनका कार्यालय भी पर्यावास भवन में ही है. शुक्रवार को निर्धारित समय के मुताबिक वे ऑफिस पहुंचे और कार्यालय के सहयोगियों से बातचीत की. इसके बाद 10 बजकर 45 मिनट पर अपनी शाखा से निकलकर पर्यावास भवन की चौथी मंजिल की बालकनी में गए और वहां से अचानक नीचे छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. इससे उनकी मौत हो गई.
इस घटना से कार्यालय के सभी कर्मचारी-अधिकारी सकते में आ गए और मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस बात की जानकारी दी. फिर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर भेजा गया. करीब डेढ़ बजे के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार उनके गांव बलदेवपुर खैरागढ़ में किया गया.
इस संबंध में राखी थाना प्रभारी अजीत सिंह राजपूत ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल और परिजनों के बयान जाएंगे. जिसके बाद ही खुदकुशी के कारणों का उजागर हो सकेगा.
Also read…
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…