नई दिल्ली: अगर हमारे देश में किसी की मृत्यु हो जाती है तो हम उसे या दफना देते है या फिर जला देते है. क्योंकि इस परंपरा को पूरी दुनिया जान रही है. वहीं चीन में भी इस परंपरा का पालन किया जाता है. वैसे तो चीन के रहने वाले लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते, लेकिन वो जब अंतिम संस्कार करते है तो शवों को दफनाते तो जरुर हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.
शव को दफनाने की तैयारी
दरअसल,ये कहानी है चीन के एक कब्रिस्तान की, जहां शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी,लेकिन इसी बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. वीडियो में आप देख सकते है कि एक ताबूत को कैसे दीवार के अंदर बने दरवाजे से भेजा जा रहा है. इस काम में एक दो नहीं बल्कि चार लोग लगे हुए हैं, जबकि वहीं बगल में दो-तीन लोग और एक बड़े से प्लास्टिक से दीवार को ढकने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं होंगे.
वहीं मिट्टी के साथ-साथ दीवार ढह जाती है, जिसके बाद कई लोग को उसमे दबे हुए देखा जा सकता हैं,यानी कि जो लोग शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में आए थें, वहीं खुद कब्रिस्तान में दफन हो जाते हैं. हालांकि इस नाजरा को देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी. इस रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी की ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है. बता दें कि महज 31 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन यानी की 19 लाख बार देखा जा चुका है,जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई है. कोई पुछ रहा है कि क्या वो चारों लोग जिंदा बचे हैं, जो खुद दफन हो गए थें.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल आख़िर क्यों बना स्विमिंग पूल, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: बच्चे ने किया अपनी मां को पहचान से इंकार, आख़िर मां ने ऐसा क्या काम किया था, वीडियो हुआ वायरल
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…