September 29, 2024
138 साल बाद परिवार में पैदा हुई बेटी, घर में खुशियों की बहार

138 साल बाद परिवार में पैदा हुई बेटी, घर में खुशियों की बहार

नई दिल्ली: अमेरिका में एक कपल ने दो सप्ताह पहले परिवार में ऑड्रे नाम की एक बच्ची का धूमधाम से स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके लिए नई जिंदगी की शुरुआत के अलावा 1885 के बाद उस घर में अपने पिता के पक्ष में पैदा होने वाली पहली बेटी है।

बच्ची का नाम है ऑड्रे

ऑड्रे की माता का नाम कैरोलिन और पिता का नाम एंड्रयू क्लार्क है. कैरोलिन ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि एक बेटी का जन्म होने वाला है तो वे दंग रह गए. पति एंड्रयू क्लार्क ने उन्हें बताया था कि उनके घर में साल 1885 के बाद से एक भी बेटी जन्म नहीं लिया है. बच्ची जन्म लेने से पहले इस दंपति को चार साल का एक बेटा भी है. जब दंपति को पता चला कि उसके घर बेटी आने वाली है तो मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने इस खबर को सबसे छुपा रखा। एंड्रयू ने कहा कि जैसे ही लोगों को पता चला कि उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है, इसके बाद उनके परिवार में खुशीयों का माहौल छा गया. आखिर उस घर ने पहली बार बेटी होनी की खबर सुनी।

एंड्रयू क्लार्क ने बताया कि यह खबर पूरे परिवार में विस्मित कर देने वाली थी. एंड्रयू क्लार्क ने अपने पत्नी को दस साल पहले बताया था कि परिवार में बेटी पैदा नहीं होती है. कैरोलिन ने कहा कि हमें विश्वास नहीं हुआ और पति के माता-पिता से पूछा तो बताया कि ये सही बात है. 2021 में कैरोलिन के गर्भपात होने के बाद वह अपने बच्चे के प्रति निशेष सतर्क थीं. कैरोलिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह लड़की या लड़का जैसा विशेष कुछ नहीं चाहती थीं. केवल उन्हें एक स्वस्थ बच्चा चाहिए था।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन