खतरनाक रिस्क: वीडियो बनाने के चक्कर में शख्स ने चलते ट्रैक्टर के नीचे रख दिया हाथ, देखते ही दिमाग हिल जाएगा

नई दिल्ली: हर दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. डांस, गाने से लेकर स्टंट बाजी तक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जाता है. इन दिनों एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ताकत दिखाने के चक्कर में एक किसान अपने हाथ के ऊपर से ट्रैक्टर चलवा लेता है. किसान द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट को कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे बेफिजूल बता रहे हैं.

जिम जाने की जरूरत नहीं

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स जमीन पर ट्रैक्टर के पास बैठा हुआ नजर आता है और ट्रैक्टर के अगले पहिए के सामने अपना दाहिना हाथ रखकर ड्राइवर को ट्रैक्टर आगे बढ़ाने का इशारा देता है. ड्राइवर पहले थोड़ा हिचकिचाता है लेकिन फिर शख्स के हाथ के ऊपर से वो गाड़ी चला देता है. सोचने की बात यह है कि हाथ पर ट्रैक्टर चलने के बावजूद शख्स असानी से खड़े हो जाता है. वहीं वीडियो देखने के बाद कुछ लोग खूब तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे बेफिजूल बता रहे हैं. वहीं वीडियो शेयर करते हुए कुलदीप कुमार नाम के एक्स यूजर ने लिखा कि जिम जाने की जरूरत नहीं है, खेती बाड़ी करने से भी बॉडी बनता है. इतना खतरनाक रिस्क कौन लेता है?

जिम में जानें की जरूरत नहीं है, खेती बाड़ी से भी बॉडी बनता है।

इतना खतरनाक रिस्क कोण लेता है। pic.twitter.com/UblHnCiunq

— kuldeep kumar (@kdgothwal1) August 20, 2024

ऐसा करना बेवकूफी

इस वीडियो को एक्स पर अपलोड होने के बाद अब तक 11 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं खतरनाक रिस्क वाले वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बेहद डरावना और खतरनाक है. दूसरे यूजर ने किसानों की तारीफ करते हुए लिखा कि अनाज उगाने के लिए किसान काफी मेहनत करता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट करना बेवकूफी से कम नहीं.

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

Tags

dangerous stunthand inside tractorMan placed his hand under tractor wheelsshocking videoshocking video in hindiStunt VideoStunt Video Todaystunt video viralStunt Viral VideoTractor Stunttrending nowViral NowViral videoviral video of stunt
विज्ञापन