नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना जैसे घातक वायरस से अभी पूरी तरह से राहत मिल नहीं पाई थी कि एक नए वायरस की आहट ने पूरे विश्व में हिलाकर रख दिया है. अब दुनियाभर में ओरोपोचे नाम के वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. सीडीसी के मुताबिक अमेरिका समेत कई देशों में ओरोपोचे के केस तेजी बढ़ रहे हैं. सीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वायरस स्लॉथ में पाया जाता है जो मक्खी और मच्छर के जरिए फैलता है. यही वजह है कि इसका नाम स्लॉथ फीवर रखा गया है. वहीं ब्राजील में स्लॉथ फीवर की वजह से दो महिलाओं की मरने की खबर है.
स्लॉथ फीवर, जो एक तरह का वायरस है, यह मक्खी और कीड़ों के जरिए लोगों में फैलता है. मेडिकल साइंस में कीट जनित बीमारी के रूप में भी इसको जाना जाता है. बता दें कि साल 1950 में स्लॉथ वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेन में इसके 12, इटली में 5 और जर्मनी में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कोलंबिया,क्यूबा, ब्राजील, बोलीविया और पेरू में अब तक 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में इस बुखार का कोई खतरा अभी नहीं है. भारत में इसके केस न के बराबर ही देखने को मिलते हैं. फिर भी भारत में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है, जबकि डेंगू, मलेरिया और चांदीपुरा से फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मक्खी या मच्छर के काटने के एक हफ्ते के अंदर स्लॉथ फीवर के गुण दिखने लगते हैं.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…