Advertisement

हर तरफ बढ़ा खतरा! Corona के बाद अब इस Virus का कहर, खौफ का माहौल

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना जैसे घातक वायरस से अभी पूरी तरह से राहत मिल नहीं पाई थी कि एक नए वायरस की आहट ने पूरे विश्व में हिलाकर रख दिया है.

Advertisement
Sloth fever havoc
  • September 2, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना जैसे घातक वायरस से अभी पूरी तरह से राहत मिल नहीं पाई थी कि एक नए वायरस की आहट ने पूरे विश्व में हिलाकर रख दिया है. अब दुनियाभर में ओरोपोचे नाम के वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. सीडीसी के मुताबिक अमेरिका समेत कई देशों में ओरोपोचे के केस तेजी बढ़ रहे हैं. सीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वायरस स्लॉथ में पाया जाता है जो मक्खी और मच्छर के जरिए फैलता है. यही वजह है कि इसका नाम स्लॉथ फीवर रखा गया है. वहीं ब्राजील में स्लॉथ फीवर की वजह से दो महिलाओं की मरने की खबर है.

क्या है स्लॉथ फीवर

स्लॉथ फीवर, जो एक तरह का वायरस है, यह मक्खी और कीड़ों के जरिए लोगों में फैलता है. मेडिकल साइंस में कीट जनित बीमारी के रूप में भी इसको जाना जाता है. बता दें कि साल 1950 में स्लॉथ वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेन में इसके 12, इटली में 5 और जर्मनी में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कोलंबिया,क्यूबा, ब्राजील, बोलीविया और पेरू में अब तक 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

कैसे फैलता है स्लॉथ फीवर

विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में इस बुखार का कोई खतरा अभी नहीं है. भारत में इसके केस न के बराबर ही देखने को मिलते हैं. फिर भी भारत में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है, जबकि डेंगू, मलेरिया और चांदीपुरा से फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मक्खी या मच्छर के काटने के एक हफ्ते के अंदर स्लॉथ फीवर के गुण दिखने लगते हैं.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement