Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दारू पीकर उड़ना भूल गया कौआ, दीवार से टकराकर बना इंटरनेट का नया हीरो!

दारू पीकर उड़ना भूल गया कौआ, दीवार से टकराकर बना इंटरनेट का नया हीरो!

बचपन में हम सभी ने उस चालाक कौवे की कहानी सुनी है, जो प्यास बुझाने के लिए घड़े में कंकड़ डालता है और पानी पीकर उड़ जाता है। ये कहानी हर बच्चे

Advertisement
crow drinking alcohol viral video
  • September 2, 2024 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बचपन में हम सभी ने उस चालाक कौवे की कहानी सुनी है, जो प्यास बुझाने के लिए घड़े में कंकड़ डालता है और पानी पीकर उड़ जाता है। ये कहानी हर बच्चे के बचपन का हिस्सा रही है, लेकिन अब एक नया कौआ वायरल हो रहा है, जिसकी कहानी बिल्कुल अलग और मजेदार है। इस कौवे की चालाकी तो नहीं, लेकिन इसका शराब प्रेम देखकर इंटरनेट यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।

शराब पीकर उड़ने की जगह टकरा गया

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक कौआ टेबल पर आकर बैठता है, और वहां मौजूद आदमी उसे गिलास में शराब डालकर देता है। कौआ भी बिना किसी संकोच के शराब पी लेता है। इसके बाद जो होता है, वह सबसे मजेदार हिस्सा है। शराब पीने के बाद कौआ उड़ने की कोशिश करता है, लेकिन उड़ने की जगह दीवार से टकरा जाता है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर aaky_don नाम के पेज से शेयर किया गया है और इसे 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर हंसी-मजाक वाले कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि “कौआ उड़ना ही भूल गया”, तो कोई पूछ रहा है कि “अब ये कौआ घर कैसे जाएगा?” कुछ लोग इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं, लेकिन फिर भी इसे देख कर मजा ले रहे हैं।

देखे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaditya (@aaky_don)

इस वीडियो के जरिए एक संदेश भी मिलता है कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि, यह वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया गया है, लेकिन इसके पीछे छिपा संदेश गंभीर है। शराब पीकर अपना रास्ता भूल जाने वाले लोगों की तरह यह कौआ भी उड़ना भूल गया, और आखिर में दीवार से टकरा गया। यह वीडियो भले ही मजाकिया हो, लेकिन इसे देखकर हम यह सीख सकते हैं कि शराब का सेवन हमें और हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इस मजेदार वीडियो ने नेटिज़न्स का खूब मनोरंजन किया है, लेकिन साथ ही यह भी सिखाया है कि जीवन में संयम रखना कितना जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले पुरुष हमेशा रहते हैं गरीब

ये भी पढ़ें: गई थी स्विट्जरलैंड, वहां कर दिया अजीब कांड, भारत में मच गया हंगामा!

Advertisement