मुबंई: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित चिपलून शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ को शिव नदी पुल पर घूमते हुए देखा जा सकता है. इस घटना को देखने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखा गया. वहीं उन्होंने मगरमच्छों के संरक्षण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा पर […]
मुबंई: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित चिपलून शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ को शिव नदी पुल पर घूमते हुए देखा जा सकता है. इस घटना को देखने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखा गया. वहीं उन्होंने मगरमच्छों के संरक्षण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाया है.
लोगों का कहना है कि, चिपलून में शिव नदी बेसिन में मगरमच्छों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. नागरिकों द्वारा चिपलून नगर परिषद और वन विभाग के कई बार शिकायत भी की गई है. लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
चिपळूण मध्ये शिव नदी पात्रात मगरींची संख्या वाढत आहे, चिपळूण नगरपरिषद आणि वनविभागाकडे नागरिकांनी वारंवार तक्रारी करूनही यावर कोणतीच उपाययोजना झालेली नाही, प्रत्येक पावसाळ्यात नदीपात्र ओव्हर फ्लो झाल्यानंतर या मगरी रस्त्यावर आणि मानवी वस्तीत शिरतात,… pic.twitter.com/eTRmWwpDtq
— Mayuresh Ganapatye (@mayuganapatye) July 1, 2024
अगर ऐसा ही चलता रहा, तो लोगों की जान भी जा सकती है. इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट भी आने शुर हो गए है. इस वीडियो को @mayuganapatye के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.