UP में बढ़ता रील्स का क्रेज! महिला पुलिसकर्मी का फिल्मी गाने पर वीडियो वायरल

Viral Video: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बच्चे से लेकर युवा तक सभी वर्ग के लोग रील बना रहे हैं। इस मामले में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं। वे भी ड्यूटी के दौरान या पुलिस की वर्दी में रील्स बना रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी का रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया है।

महिला कॉन्स्टेबल लक्ष्मी कुमारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस महिला पुलिसकर्मी का नाम लक्ष्मी कुमारी बताया जा रहा है। लक्ष्मी कुमारी हजरतगंज के महिला थाना में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कई फिल्मी गानों पर एक्टिंग करते हुए रील्स बनाए हैं और इन्हें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

देखे वीडियो

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/tbUGbZI0X-dqGzfh.mp4
https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/o7DSRtrb-Fqo9NP9.mp4

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय

लक्ष्मी कुमारी ने कई रील्स पुलिस की वर्दी में भी बनाए हैं। उनके रील्स अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोवर्स हैं।

आजमगढ़ का मामला

हाल ही में आजमगढ़ में एक पुलिस कर्मी को रील्स बनाना भारी पड़ गया था। एसपी ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए थे। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही गई थी। कई ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई हो चुकी है जो नियमों को ताक पर रखकर रील्स बना रहे हैं।

लक्ष्मी के खिलाफ कार्रवाई?

अब देखने वाली बात होगी कि हजरतगंज के महिला थाने में तैनात लक्ष्मी कुमारी के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं। यूपी पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है, जिसके मुताबिक अब पुलिसकर्मी वीडियो रील्स नहीं बना सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: मशहूर रेस्टोरेंट से ऑनलाइन ऑर्डर चिकन बिरयानी में निकला कुछ ऐसा, शिकायत करने वाले ने शेयर की फोटो!

 

Tags

female constableinkhabartrending reelsUP crazeViral video
विज्ञापन