नई दिल्ली : बीते दिनों एक ढोल बजाने वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा था. इस वीडियो में डिजिटल इंडिया के प्रभाव को देखा जा सकता था. जहां ढोल बजाने वाले ने अपनी फीस या फिर इनाम के लिए ढोल पर QR स्कैनर लगा रखा था. अब ऐसा ही कुछ फिर से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है. अब एक गाय के माथे पर स्कैन कोड दिखाई दिया है.
डिजिटल इंडिया के तहत अब कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) आम लोगों के बीच पहुँच रहा है. जहां आम से आम लोग इसे अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल कर रहे हैं. आज कल हर तरह के कारोबार में आप स्कैनर और डिजिटलीकरण का प्रभाव देख सकते हैं. एक इसी तरह का प्रभावी वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तैर रहा है. इस वीडियो में भिक्षा मांगने वाले बाबा ने अपनी गाय के मुँह पर ही डिजिटल पेमेंट के लिए स्कैनर लगा दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे दान मांगने के लिए एक शख्स दरवाजे पर खड़ा है जिसके पास एक गाय भी है. उसने अपनी गाय माता के सिर पर स्कैनर लगा रखा है. जिसके जरिए वह लोगों से दान ले रहा है. एक शख्स वीडियो में भी गाय के सिर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर दान देता नज़र आ रहा है.
वैसे तो ये वीडियो आज का नहीं पुराना है लेकिन इस समय ये वायरल हो रहा है. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है जहां अब तक इस वीडियो को 211.9K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि अब कैश ना होने का बहाना नहीं चलेगा.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…