Advertisement

Digital India : ‘ढोल’ के बाद ‘गाय’ के माथे पर लगा दिखा स्कैन कार्ड

नई दिल्ली : बीते दिनों एक ढोल बजाने वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा था. इस वीडियो में डिजिटल इंडिया के प्रभाव को देखा जा सकता था. जहां ढोल बजाने वाले ने अपनी फीस या फिर इनाम के लिए ढोल पर QR स्कैनर लगा रखा था. अब ऐसा ही कुछ फिर से इंटरनेट की […]

Advertisement
Digital India : ‘ढोल’ के बाद ‘गाय’ के माथे पर लगा दिखा स्कैन कार्ड
  • September 1, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते दिनों एक ढोल बजाने वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा था. इस वीडियो में डिजिटल इंडिया के प्रभाव को देखा जा सकता था. जहां ढोल बजाने वाले ने अपनी फीस या फिर इनाम के लिए ढोल पर QR स्कैनर लगा रखा था. अब ऐसा ही कुछ फिर से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है. अब एक गाय के माथे पर स्कैन कोड दिखाई दिया है.

कैशलेस हो रहा भारत

डिजिटल इंडिया के तहत अब कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) आम लोगों के बीच पहुँच रहा है. जहां आम से आम लोग इसे अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल कर रहे हैं. आज कल हर तरह के कारोबार में आप स्कैनर और डिजिटलीकरण का प्रभाव देख सकते हैं. एक इसी तरह का प्रभावी वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तैर रहा है. इस वीडियो में भिक्षा मांगने वाले बाबा ने अपनी गाय के मुँह पर ही डिजिटल पेमेंट के लिए स्कैनर लगा दिया है.

दान लेने के लिए भी QR स्कैनर

वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे दान मांगने के लिए एक शख्स दरवाजे पर खड़ा है जिसके पास एक गाय भी है. उसने अपनी गाय माता के सिर पर स्कैनर लगा रखा है. जिसके जरिए वह लोगों से दान ले रहा है. एक शख्स वीडियो में भी गाय के सिर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर दान देता नज़र आ रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो

वैसे तो ये वीडियो आज का नहीं पुराना है लेकिन इस समय ये वायरल हो रहा है. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है जहां अब तक इस वीडियो को 211.9K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि अब कैश ना होने का बहाना नहीं चलेगा.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement