नई दिल्ली: गाय पर हुए हमले की वजह से उसी वक्त बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, उसके बाद पुलिस ने आरोपी गाय के साथ मालिक को हिरासत में ले लिया था. कहाा जा रहा है कि इस गाय पर मुकदमा चलाया जाएगा. सूडान गांव में पालतू जानवर आगर किसी की हत्या कर […]
नई दिल्ली: गाय पर हुए हमले की वजह से उसी वक्त बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, उसके बाद पुलिस ने आरोपी गाय के साथ मालिक को हिरासत में ले लिया था. कहाा जा रहा है कि इस गाय पर मुकदमा चलाया जाएगा. सूडान गांव में पालतू जानवर आगर किसी की हत्या कर देता है तो काननू के अनुसार उसपर मुकदमा चलाया जाता है और उसे सज़ा दी जाती है.
आपने लोगों की गिरफ्तारी की खबरें तो खूब सुनी होंगी लेकिन एक गाय को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सचाई यह कि पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टी करते हुए कहा है कि उन्होंने गाय के साथ-साथ उसके मालिक को भी हिरासत में लिया है.
यह मामला साउथ सूडान के लेक्स स्टेट का है. फार्म के नजदीक एक बच्चे पर हमले के आरोप में गाय को गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि गाय के हमले की वजह से लड़के की वहीं पर तुरंत मौत हो गई. इस हमले के बाद गाय को रुंबेक सेंट्रल काउंटी पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
दरअसल, सूडान में पहले भी जानवरों को अरेस्ट किया गया था, उनपर केस दर्ज हुआ था और मुकदमा चला फिर उन्हें जेल की सजा भी हुई. इस मामले में एक भेड़ ने 45 साल की महिला के मर्डर अपराध में गिरफ्तार किया गया था, उसे तीन साल जेल की सजा दे दी गई थी.
बता दें कि भेड़ की सजा पूरी हो जाने के बाद, उन्हें कानून के मुताबिक उसे मृतक के परिजनों को हवाले कर दी जाएगी, रिपोर्ट के मुताबिक सूडान में कोई भी पालतू जानवर किसी का हत्या कर देता है तो सजा खत्म होने के बाद उसे हर्जाना के तौर मृतक के परिवार वालों को दे दिया जाता है.
ये भी पढ़े-
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण