नई दिल्ली: म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से भारी तबाही मची है। रिक्टर स्केल पर 7.7 मापा गया, जिसके बाद 6.4 तीव्रता के कई आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए। भूकंप के कारण म्यांमार में कई ऊंची इमारतें धराशायी हो गईं। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। बैंकॉक में आमतौर पर इतनी तीव्रता के भूकंप नहीं आते, इसलिए वहां के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी बीच, स्विमिंग पूल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें, बैंकॉक एक टूरिस्ट प्लेस होने के कारण यहां ऊंचे होटलों में छत और बालकनी पर बने पूल आम हैं। हालांकि, भूकंप के झटकों से इमारतें हिलने लगीं, जिससे इन पूलों का पानी उफान मारने लगा। सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंकॉक के एक कोंडो होटल की बालकनी में बने पूल का पानी जोरदार तरीके से हिलता दिख रहा है। वीडियो में देखा गया कि एक प्रेमी जोड़ा पूल में आराम कर रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति पास की बेंच पर सोया था।
สระ rooftop น่ากลัวมาก เห็นคลิปที่มีคนถ่ายจากด้านล่างยังคิดเลยคนที่อยู่ในสระจะทำยังไงกัน #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/raqzZT0mq3
— Mr.Hap (@Mr_Whathapened) March 29, 2025
वहीं, भूकंप के झटके लगते ही इमारत डोलने लगी और पानी उफान मारने लगा। इस दौरान व्यक्ति हड़बड़ाकर जाग गया। वहीं कुछ पलों बाद जैसे ही प्रेमी जोड़े को खतरे का अहसास हुआ, तो उन्होंने देखा कि पानी उफान मारने लगा है। इसके बाद बिना देरी किए, वे घबराकर पूल से बाहर निकले। वीडियो में कपल को पूल से बाहर भागता हुआ देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: रिलीज के साथ ही Salman Khan खान की फिल्म Sikandar का दिखा जबरदस्त क्रेज, क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल?