लंदन: बड़े-बुजुर्गों से हमेशा से सुनते आए हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है लेकिन लंदन में एक जोड़ी व्हाट्सएप ने बनाई है. यहां एक रॉन्ग नंबर पर भेजे व्हाट्सएप मैसेज ने दो लोगों को पहले दोस्त बनाया और फिर देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. अब इस प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली है. दोनों बेहद खुश हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल साउथ लंदन के मॉर्डन में रहने वाली 37 साल की लीना डालबैक को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. दरअसल यह मैसेज कोलियर्स वुड में रहने वाले माइकल इवेंजेलू ने भेजा था. माइकल ने मैसेज में एक फिल्म का नाम लिखा था और वो था, ‘गर्ल्स ट्रिप’. माइकल की मानें तो उन्होंने फिल्म का नाम याद रखने के लिए अपने दूसरे नंबर पर यह मैसेज भेजा था लेकिन वह गलती से लीना के पास चला गया.
माइकल तब हैरान रह गए जब इसके जवाब में लीना ने उन्हें मैसेज किया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर चंद घंटों की बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया. लीना को माइकल का साथ बेहद पसंद आया. दोनों घंटों बातें करने लगे, लगातार मिलने लगे. लीना कहती हैं कि अगर वह सिंगल नहीं होती तो यह दोस्ती ज्यादा नहीं चलती. लीना बताती हैं कि उन्होंने माइकल की व्हाट्सएप पर लगी डिस्प्ले पिक्चर देखी थी, वह उन्हें काफी हैंडसम लगे.
लीना ने बताया कि बातचीत शुरू होने के बाद वह और माइकल कई-कई घंटे चैट करते थे. शुरूआत में माइकल काफी घबराते थे. लीना ने कहा कि मैसेज एक्सचेंज होने के अगले 4 घंटे बाद वह दोनों डेट पर थे. वह कहती हैं कि तभी उन्हें लगा कि नियति ने उनके लिए यह तय किया है. 15 दिन बाद माइकल ने लीना को शादी के लिए प्रपोज किया और लीना ने हां कर दिया. पिछले साल 7 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली. लीना कहती हैं कि प्यार के मामले में कभी हार नहीं माननी चाहिए. उनकी कहानी से दूसरों को तो यही सीख मिलती है.
व्हाट्सएप के जरिए चीन रख रहा आपके ऊपर नजर, भारतीय सेना ने जारी किया VIDEO
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…