Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • होटल में एक रात बिताने के कपल को चुकाने पड़े 3.5 लाख, ऐसी क्या खास बात!

होटल में एक रात बिताने के कपल को चुकाने पड़े 3.5 लाख, ऐसी क्या खास बात!

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे लग्जरी होटल हैं, जिनकी सुविधाएं किसी शाही महल से कम नहीं होतीं। हालांकि, ज्यादातर लोग जब होटल बुक करते हैं तो अपने बजट के हिसाब से रूम की कीमत पर जरूर ध्यान देते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ होटल ऐसे भी हैं, जहां एक […]

Advertisement
  • September 17, 2024 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे लग्जरी होटल हैं, जिनकी सुविधाएं किसी शाही महल से कम नहीं होतीं। हालांकि, ज्यादातर लोग जब होटल बुक करते हैं तो अपने बजट के हिसाब से रूम की कीमत पर जरूर ध्यान देते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ होटल ऐसे भी हैं, जहां एक रात का किराया किसी आम व्यक्ति की सालभर की सैलरी के बराबर हो सकता है। हाल ही में एक भारतीय कपल ने ऐसा ही एक्सपीरयंस शेयर किया है, जहां उन्होंने एक होटल में रात बिताई और उसका किराया जानकर वह लोग दंग रह गए।

आलीशान रिसॉर्ट्स में से एक

भारतीय कपल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने केन्या के सबसे महंगे और आलीशान रिसॉर्ट्स में से एक जेडब्ल्यू मैरियट मसाई मारा में ठहरने का एक्सपीरिएंस लिया, जहां एक रात का किराया 3.5 लाख रुपये था। कपल द्वारा एक्स पर पोस्ट किए तस्वीर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर्स ने रूम की कीमत जानकर अपनी हैरानी जाहिर की। अनिर्बान चौधरी और उनकी पत्नी ने केन्या की मसाई मारा नेशनल रिजर्व की यात्रा के दौरान इस लक्जरी रिजॉर्ट में ठहरने का फैसला किया था।

ऐसी क्या है खास

जेडब्ल्यू मैरियट मसाई मारा रिजॉर्ट, कीकोरोक हवाई अड्डे से लगभग 30-40 मिनट की ड्राइव पर स्थित है और इसमें 22 सुइट्स हैं। अनिर्बान ने बताया कि इस बुकिंग में ठहरने के अलावा खाना, पसंदीदा ड्रिंक्स, परफ्यूम की रेंज और डेली गेम ड्राइव जैसी कई प्रीमियम सुविधाएं भी शामिल थीं। मेहमानों का स्वागत पारंपरिक मसाई नृत्य के साथ किया जाता है और वेलकम ड्रिंक के तौर पर उन्हें फिग ट्री लाउंज में रोजमेरी हिबिस्कस ड्रिंक परोसी जाती है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन साझा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इस देश में शादी से पहले बरसाई जाती है गंदी-गंदी चीजें, जानें वजह

Advertisement